Delhi Excise Policy Highlights: सीबीआई ने नौ घंटे तक की पूछताछ, सिसोदिया बोले- पूरा मामला फर्जी

Manish Sisodia CBI Questioning Highlights: दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में नौ घंटे तक CBI ने पूछताछ की है. सिसोदिया ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

ABP Live Last Updated: 17 Oct 2022 11:22 PM
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- AAP छोड़ने का बनाया दबाव

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को नौ घंटे तक पूछताछ की. मामले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरा मामला फर्जी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे आम आदमी पार्टी छोड़ने की बात कही गई, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया.


 





कल गुजरात जाकर चुनाव प्रचार करेंगे मनीष सिसोदिया- CM केजरीवाल

मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ खत्म होने के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट आया. उन्होंने कहा, "कल सुबह मनीष चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जा रहे हैं." 





डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में सोमवार को नौ घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा मामला फर्जी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनपर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली BJP के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना 

दिल्ली BJP के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा ''जब से CBI ने मनीष सिसोदिया को हजारों करोड़ के शराब घोटाले में समन किया है तभी से CM अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी डिप्टी सीएम की तुलना भगत सिंह से कर शहीद ए आजम का अपमान कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि किसी महान स्वतंत्रता सेनानी की एक शराब घोटाले के भ्रष्टाचारी से तुलना असहनीय है. 


 





 मनीष सिसोदिया को लेकर इस बयान पर भड़के कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जिन्हें स्वतंत्रता संग्राम का ए, बी, सी नहीं पता वो भगत सिंह की तुलना दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे भ्रष्ट व्यक्ति से कर रहे हैं. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है.


 





आप पार्टी के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी मामला 

मनीष सिसोदिया से CBI पूछताछ के दौरान सुबह CBI मुख्यलाय पर हुए आप पार्टी के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस धारा 144 का उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज करने जा रही है.

मनीष सिसोदिया से पिछले 6 घंटे से पूछताछ जारी

मनीष सिसोदिया से पिछले 6 घंटे से पूछताछ जारी है. सिसोदिया सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर सीबीआई हेडक्वाटर पहुंचे थे. एंट्री के बाद सीबीआई हेडक्वाटर में उनसे 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई. बीच में आधे घंटे का उन्हें लंच ब्रेक दिया गया था.

हिरासत में लिए गए राज्यसभा सांसद संजय सिंह

दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आप के कार्यकर्ता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सोमनाथ भारती ने सीबीआई से मांग की

आप विधायक और वक़ील सोमनाथ भारती ने सीबीआई से मांग की कि उनको वक़ील् के तौर पर सिसोदिया के साथ रहने की अनुमति दी जाए.

कुर्ता फाड़ दिया और एक सांसद के साथ जुल्म हो रहा- राज्यसभा सांसद संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कुर्ता फाड़ दिया और एक सांसद के साथ जुल्म हो रहा है. आज मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश का जवाब जनता अपने वोट से देगी. 

CBI दफ्तर के बाहर बैठे AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस की चेतावनी

CBI दफ्तर के बाहर बैठे AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चेतावनी देनी शुरू कर दी है कि वो तुरंत यहाँ से हट जायें वरना जबरन हटाना पड़ेगा. पुलिस एक्शन की तैयारी में है. लोगों को हटाना शुरू कर दिया गया है.

मनीष जेल जाएंगे तो हमारा सर और ऊंचा होगा-सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाता तो गुजरात में हमारा प्रचार और मजबूत होगा . लोग जानते हैं कि क्यों गिरफ्तारी की जा रहे हैं. सीबीआई दफ्तर के बाहर कोई प्रदर्शन नहीं हो रहा. हमें सीबीआई, ईडी से कोई शिकायत नहीं है. सिसोदिया का उत्साह बढ़ाने के लिए गए हैं. मनीष जेल जाएंगे तो हमारा सर और ऊंचा होगा.

जश्न को देख कर बीजेपी के पेट में दर्द होना लाजमी- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज कोई रोष प्रदर्शन नहीं था. सरकार के खिलाफ नारेबाजी नहीं थी. दिल्ली के लोग और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया को आशीर्वाद देने पहुंचे और उनसे वादा किया कि सभी कार्यकर्ता सर पर कफ़न बांध कर आपके साथ खड़े हैं. इस जश्न को देख कर बीजेपी के पेट में दर्द होना लाजमी है. आरएसएस ने 55 सालों तक तिरंगा झंडा नहीं फहराया! गुजरात के नतीजे आने तक मनीष सिसोदिया को जेल में रखा जाएगा.

आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी जा रही है- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि  आज मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर रही है. आज दिल्ली में को नजारा देखा वैसा आजादी के पहले देखा जाता था जब आजादी के मतवाले देश के लिए जेल जाया करते थे और यातना सहते थे. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जाता था. आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी जा रही है.

आबकारी मामला: सीबीआई मुख्यालय में सिसोदिया से पूछताछ जारी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने सोमवार को पूछताछ शुरू की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह पूर्वाह्न सवा 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. उन्हें सीधे पहली मंजिल पर भ्रष्टाचार रोधी शाखा के कार्यालय ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनसे दिल्ली की आबकारी नीति, प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए लोगों से उनके संबंधों और छापेमारी में बरामद दस्तावेजों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.

अनुचित लाभ पाने का आरोप

एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आयुक्त (आबकारी)अरवा गोपी कृष्णा, तत्कालीन उपायुक्त (आबकारी) आनंद तिवारी, और सहायक आयुक्त (आबकारी) पंकज भटनागर पर वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति से संबंधित निर्णय लेने और अनुचित लाभ पाने का आरोप है.

सिसोदिया पर क्या है आरोप?

सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई और आबकारी नियमों का उल्लंघन कर लाइसेंस धारकों को उनकी मर्जी के मुताबिक सेवा विस्तार दिया गया. सीबीआई ने आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का फजीर्वाड़ा) के तहत एफआईआर दर्ज की है.

दिल्ली के आबकारी घोटाले में वाईएसआरसीपी सांसद के रिश्तेदार से पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के रिश्तेदार से पूछताछ कर रही है. पूछताछ फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में जांच एजेंसी के मुख्यालय में चल रही है. अब तक, सीबीआई ने मामले में दो गिरफ्तारियां की हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है.

केजरीवाल बोले- गुजरात के नतीजों तक सिसोदिया को जेल में रखेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि  8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे. ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे. ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें.

मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू- सूत्र

सूत्रों के अनुसार सीबीआई हेड क्वार्टर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है. आबकारी घोटाले को लेकर दर्ज FIR के IO और अन्य टीम सदस्य एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व मेंमनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रहे हैं.

अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गयी

बैरिकेड के पास जहां AAP नेता और कार्यकर्ता बैठे हुये है वहाँ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गयी है. वाटर कैनन भी लगाया गया है.

सिसोदिया से अलग अलग चरणों मे होगी पूछताछ

डीएसपी आलोक कुमार शाही जो इस केस के जांच अधिकारी हैं और एसपी शुभेन्द्र कट्टा की टीम मनीष सिसोदिया करेगी पूछताछ.


-सीबीआई ने पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की.


-अलग अलग चरणों मे होगी पूछताछ.


-अभी तक मिले सबूतों और दूसरे आरोपियों के बयानों को भी डिप्टी सीएम के सामने रखा जाएगा.

मनीष सिसोदिया से कुछ देर में आबकारी घोटाले में शुरू होगी पूछताछ

मनीष सिसोदिया से कुछ देर में आबकारी घोटाले में शुरू होगी पूछताछ CBI headquarter के रिसेप्शन पर मनीष सिसोदिया ने सम्मन दिखाकर एंट्री रजिस्टर में हस्ताक्षर किए. जाँच टीम सिसोदिया को लेकर हेड क्वार्टर के अंदर गयी.

सीबीआई दफ़्तर के बाहर AAP कार्यकर्ता और पार्टी के नेता मौजूद

सीबीआई दफ़्तर के बाहर AAP कार्यकर्ता और पार्टी के नेता भी मौजूद है. नारेबाज़ी कर रहे है सभी लोग सड़क पर बैठ गये हैं पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुयी है.

मनीष सिसोदिया सीबीआई पहुंचे

मनीष सिसोदिया सीबीआई पहुंच गए हैं.

नवाब मलिक, सतेंद्र जैन सारे लोग इसी तरह निकले- संबित पात्रा

संबिता पात्रा ने कहा कि  सुबह से ड्रामा और आम आदमी की नौटंकी देख रहे हैं. आप और कांग्रेस का ड्रामा एक ही तरह का है. जब राहुल गांधी को बुलाया गया था तब इसी तरह वो भी प्रदर्शन करने में लगी थी. ये जश्ने भ्रष्टाचार है पहले भ्रष्टाचार कीजिए फिर जश्न मनाइए. जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया फूल मालों के साथ निकले.... ये आप का जश्ने भ्रष्टाचार है. नवाब मलिक, सतेंद्र जैन सारे लोग इसी तरह निकले थे.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की नौटंकी एक जैसी- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि सही मायनों में बोला जाएं तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की नौटंकी एक जैसी है, आज जश्न ए भष्ट्राचार है.

भगत सिंह जी के रास्ते पर चलते हुए हमने स्कूल बनाएं- मनीष सिसोदिया

CBI मुख्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया के परिवार ने उनके तिलक किया. राजघाट जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने कहा कि, मैं कट्टर ईमानदारी से काम करता हूं. भगत सिंह जी के रास्ते पर चलते हुए हमने स्कूल बनाएं हैं. अब ये गुजरात को भी नहीं बचा पाएंगे, ये गुजरात बुरी तरह हारेंगे."

मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे

मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए.

मनीष सिसोदिया आज के युग के सरदार भगत सिंह- सौरभ भारद्वाज

 आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये (मनीष सिसोदिया )आज  के युग के सरदार भगत सिंह है, आज हर कार्यकर्ता के लिए कुर्बानी का दिन है, इसके लिये एक्साइज का कोई लेना देना नहीं है, सिर्फ गुजरात चुनाव है, सभी कार्यकर्ताओं को मनीष जी पर गर्व है. हम मनीष जी को सीबीआई दफ्तर छोड़ने जाएंगे.

सिसोदिया ने अपने आप को निर्दोष साबित दिखाने की कोशिश की- अनिल चौधरी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, "सीबीआई ने शराब घोटाले में सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर 1, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. जब सीबीआई ने कुछ हफ्ते पहले 15 घंटे से अधिक समय तक उनके घर की तलाशी ली थी तो सिसोदिया ने अपने आप को निर्दोष साबित दिखाने के लिए यह कहकर इसे कम आंकने की कोशिश की कि सीबीआई ने उनके आवास से कुछ भी नहीं बरामद किया."

सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, तुरंत इस्तीफा दें : दिल्ली कांग्रेस

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि सिसोदिया ने मंत्री के रूप में बने रहने का अपना नैतिक अधिकार और विश्वसनीयता को खो दिया है, इसलिए उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए, या फिर मुख्यमंत्री केजरीवाल उन्हें तुरंत बर्खास्त करें. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा-मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. गुजरात का हर व्यक्ति आज “AAP” का प्रचार कर रहा है.

 मनीष सिसोदिया के आवास पर ये लोग मौजूद

आम आदमी पार्टी के नेता उनके घर पहुंचने लगे हैं. AAP नेताओं ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई के दफ्तर तक छोड़ने के लिए वह साथ जाएंगे.  मनीष सिसोदिया के आवास पर मंत्री गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और कुलदीप कुमार मौजूद हैं.

मेरे यहां कहीं भी कुछ भी नहीं मिला- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन लोगों ने आज मुझे सीबीआई के वहां बुलाया है, आज मुझे गिरफ्तारी करने की तैयारी है, मेरे यहां कहीं भी कुछ भी नहीं मिला, इन सब को पता है कि ये पूरा केस फर्जी है, मकसद साफ है कि मैं गुजरात नहीं जाऊँ. गुजरात में बीजेपी बूरी तरह से हार रही है, गुजरात का आज बच्चा बच्चा लड़ रहा है, शिक्षा और चिकिक्सा के लिए गुजरात के लोग लड़ रहे है,

सीबीआई मुझे ‘झूठे’ मामले में गिरफ्तार करने की योजना बना रही- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

आबकारी नीति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, सीबीआई मुझे ‘झूठे’ मामले में गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.

मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी- डिप्टी CM मनीष सिसोदि

दिल्ली: CBI आज डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी. डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा,"मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी है इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं. गुजरात में BJP बुरी तरह से हार रही है."

बैकग्राउंड

Manish Sisodia CBI Questioning Highlights: CBI आज डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी. डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा,"मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी है इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं. गुजरात में BJP बुरी तरह से हार रही है."


आबकारी नीति मामले में हुए कथित घोटाले के आरोपी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो पूछताछ करेगी. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा कि   बीजेपी गुजरात चुनाव से डर गई है, वो मुझे जेल में ड़ालना चाहती है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं, हम भगत सिंह की तरह इनसे ड़रेंगे नहीं, और हम जेल जाएंगे. पार्टी दफ़्तर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि मैं इनकी जेल और ईड़ी,सीबीआई से नहीं ड़रूंगा, अगर मैं जेल चला जाता हूं तो अफसोस मत करना, गर्व करना, मैं यहां से राजघाट जाऊंगा.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन लोगों ने आज मुझे सीबीआई के वहां बुलाया है, आज मुझे गिरफ्तारी करने की तैयारी है, मेरे यहां कहीं भी कुछ भी नहीं मिला, इन सब को पता है कि ये पूरा केस फर्जी है, मकसद साफ है कि मैं गुजरात नहीं जाऊँ. गुजरात में बीजेपी बूरी तरह से हार रही है, गुजरात का आज बच्चा बच्चा लड़ रहा है, शिक्षा और चिकिक्सा के लिए गुजरात के लोग लड़ रहे हैं.


आम आदमी पार्टी के नेता उनके घर पहुंचने लगे हैं. AAP नेताओं ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई के दफ्तर तक छोड़ने के लिए वह साथ जाएंगे.  मनीष सिसोदिया के आवास पर मंत्री गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और कुलदीप कुमार मौजूद हैं.


इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा-मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. गुजरात का हर व्यक्ति आज “AAP” का प्रचार कर रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.