Delhi Mahila Samriddhi Yojana: सीएम रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी देने के बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''आज महिला दिवस है. आज हमारी कैबिनेट की बैठक हुई और जो वादा हमने चुनाव के वक्त दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का किया था, उसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.'' रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना के लिए किए गए बजट आवंटन की भी जानकारी दी.

रेखा गुप्ता ने कहा, ''हमने योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. हमने कमेटी का गठन किया है. जिसका नेतृत्व मैं करूंगी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और जल्द पोर्टल लॉन्च होगा.''

जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन- वीरेंद्र सचदेवा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''एक साल में इस योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और योजना लागू होगी.''

महिलाओं का होना चाहिए सशक्तिकरण- नुपूर शर्मा

बीजेपी सांसद कमलजीत शहरावत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''दिल्ली कैबिनेट में योजना के लिए बजट आवंटित किया गया है. मैं सीएम का आभार जताती हूं और दिल्ली की महिलाओं को बधाई देती हूं. हमारी सारी योजनाएं लागू की जाएंगी.'' महिला मोर्चा के कार्यक्रम में बीजेपी से सस्पेंड की गईं नुपूर शर्मा भी पहुंची.

उन्होंने कहा, ''मैं दिल्ली की बहनों को बधाई देती हं. मैं महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देती हूं. उनका सशक्तिकरण होना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि वे देश की आधी आबादी हैं."

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनती श्रीनिवासन ने कहा, "महिलाओं का विकास हमारे लिए सर्फ स्लोगन नहीं है. हम दिल्ली की महिलाओं का आभार जताते हैं और जैसा कि वादा किया हमारी सरकार ने योजना को मंजूरी दे दी है. हम अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध हैं क्योंकि पीएम मोदी का समर्थन है और सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सारे वादे पूरे किए जाएंगे."

यह ऐतिहासिक फैसला- आशीष सूद

मंत्री आशीष सूद ने कहा, "आज दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. यह सरकार केवल बयानबाजी नहीं करती हम इसके लिए पैसा उपलब्ध कराएंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लॉन्च किया जाएगा."'

य़े भी पढ़ें- National Lok Adalat: आज सुलझेंगे लाखों मुकदमे, जानें कौन-कौन से विवादों का होगा निपटारा