Happy Mahashivaratri 2023: महाशिवरात्रि को लेकर दिल्ली समेत पूरे देश में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी के शिक्षण संस्थानों में भी महाशिवरात्रि  पर्व (Mahashivaratri) का उल्लास छात्रों और शिक्षकों में भी देखा जा रहा है. दिल्ली के सबसे चर्चित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के संस्कृत संस्थान परिसर में आज यानी शनिवार को पहली बार महाशिवरात्रि पर्व पर पूजन और रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में छात्र और शिक्षक शामिल हुए. इस दौरान छात्रों ने पारंपरिक पोशाक, माथे पर त्रिपुंड, फल, फूल माला के साथ भगवान शंकर की आराधना करते हुए उनका रुद्राभिषेक किया और इसके बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया.


ऊर्जा से भर देने वाला था भक्तिमय माहौल- छात्र


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के संस्कृत संस्थान परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र शुभम शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि  आज पहली बार जेएनयू के इस संस्कृत संस्थान परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर इस प्रकार विधिवत रुद्राभिषेक और पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें 250 से अधिक संख्या में छात्र और शिक्षक शामिल हुए. 


'त्रिपुंड और पारंपरिक पोशाक में दिखे छात्र'


शुभम शर्मा ने बताया कि आज इस आयोजन पर संस्कृत संस्थान परिसर में छात्र पारंपरिक पोशाक, माथे पर त्रिपुंड फल, फूल माला आदि पूजन सामग्री के साथ पहुंचे और घंटों तक भगवान शंकर की आराधना की. परिसर में ऐसा माहौल छात्रों के लिए ऊर्जा से भर देने वाला रहा और निश्चित ही आज का दिन भारतीय पुराण, शास्त्रों के अनुसार काफी महत्वपूर्ण है. शिवलिंग के रुद्राभिषेक के बाद छात्रों ने प्रसाद वितरण करते हुए एक-दूसरे को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.


आपको बता दें कि आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जगह-जगह मंदिरों में पूजा-अर्चन किया जा रहा है और भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में AAP ने किया LG विनय सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा, कहा- 'इस संवैधानिक पद...'