Delhi News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है जबकि दिल्ली में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) पर चर्चाी चल रही है लेकिन मंगलवार को जो घटनाक्रम सामने आए, उससे यहां भी गठबंधन की राह आसान नहीं दिख रही. दिल्ली में लोकसभा की सात सीट है और आप ने कांग्रेस को केवल एक सीट ऑफर की है. आप, कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है और उसके बाद वह आगे का निर्णय लेगी. इस बीच आप की प्रवक्ता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया आई है. 


आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''हम पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली में छह सीटों पर लड़ेंगे और हमने कांग्रेस को पूरे सम्मान के साथ एक सीट ऑफर की है. अगर बातचीत पूरी नहीं होती है तो हम जल्द छह सीट पर उम्मीदवार उतारने पर विचार करेंगे.' 






क्या बोली कांग्रेस?


आप के इस ऑफर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ''यह मेरे लिए नया अनुभव है कि एक न्यूज चैनल के माध्यम से सीट ऑफर की जा रही है. मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, हम उसके लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने सीट शेयरिंग को लेकर एक कमिटी बनाई है और वही तय करेगी.'' लवली ने आगे कहा, ''किसने क्या कहा क्या नहीं कहा, मेरा कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा. राजधानी के तीन-चार महीने आप देखेंगे तो हमने सभी सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर ली है.  सात में से पांच संसदीय क्षेत्र में बड़ी पब्लिक मीटिंग की है. एक में मल्लिकार्जुन खरगे भी आए थे. कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सातों सीट पर लड़ने के लिए तैयार है. जो पार्टी हाई कमान का फैसला होगा वही मानेंगे. हम इंडिया गठबंधन की तरफ प्रतिबद्ध हैं.''






बीजेपी की प्रतिक्रिया


आप और कांग्रेस की सीट शेयरिंग पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''कांग्रेस के लिए इससे बड़ी दुर्दशा क्या हो सकती है. जो हिंदुस्तान की सबसे पुरानी पार्टी है कि उसकी दयनीय स्थिति है कि कल की पार्टी उन्हें आंखे दिखा रही है. कांग्रेस को फैसला लेना है. दोनों पार्टियों में नूराकुश्ती चल रही है. बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता मन बना चुकी है. दोनों भ्रष्टाचारी दल कितनी भी कोशिश करें, दिल्ली में सभी सीट बीजेपी जीतेगी.''


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: सिंघू बॉर्डर पर आवाजाही बंद, रूट को किया गया डायवर्ट, पढ़ें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी