Delhi Lok Sabha Election 2024:  देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है. बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनावों को लेकर शनिवार को 195 प्रत्याशिय़ों की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें कई नए चेहरों को बीजेपी इस बार चुनाव मैदान में उतार रही है तो वहीं कई पुराने सांसदों का टिकट काटा गया है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से लगातार 2 बार चुनाव जीतने वाले प्रवेश वर्मा का टिकट काटा गया है. उनकी जगह कमलजीत सहरावत को टिकट दिया गया है.


‘प्रवेश वर्मा ने कमलजीत सहरावत को दी शुभकामनाएं’
बीजेपी की पहली लिस्ट में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना नाम कटने के बाद आज सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कल पार्टी ने कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. कमलजीत सहरावत को शुभकामनाएं.भाजपा फिर से दिल्ली में सातों सीटें जीतेंगी और देश में 370+ सीटें जीतकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों पर जाने के लिए तैयार है.


प्रदेश नेतृत्व में प्रवेश वर्मा को मिल सकती है जगह
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद प्रवेश वर्मा ने पिछले साल पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान कई बार आपत्तिजनक भाषण दिए है. जिसकी वजह से पार्टी को नाराजगी जतानी पड़ी. लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद अब चर्चाएं यह भी है कि प्रवेश वर्मा को प्रदेश नेतृत्व में कोई जगह दी जा सकती है. केंद्र की राजनीति से हटाकर उन्हें प्रदेश की राजनीति में भेजा जा सकता है.


दिल्ली में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले पार्टी कोई बड़ा दाव खेलने की तैयारी में है. बीजेपी का मानना है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदेश की राजनीति में इन नेताओं से ज्यादा फायदा मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर आरोप, 'बांसुरी को टिकट देना परिवारवाद का जीता जागता उदाहरण'