LNJP Hospital New Born Baby: दिल्ली (Delhi) के मशहर लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल (Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital) में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां डॉक्टरों ने हॉस्पिटल में जन्मी जवजात को मृत बता कर उसे एक पैकेट में पैक कर बच्ची के परिजनों के हवाले कर दिया. इससे नवजात के गमगीन परिजन उस पैकेट को लेकर घर चले गए और जब ढाई घंटे के बाद परिजनों ने उसे खोला तो बच्ची जिंदा मिली. इससे उनके चेहरे फिर से खिलखिला उठे और वो जल्दी से बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे.


वहीं डॉक्टरों की टीम ने बच्ची को देखने से ही मना कर दिया. इसके सके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. डॉक्टरों की ओर से परिजनों के हवाले किए जाने के बाद करीब ढाई घंटे तक बच्ची पैकेट में बंद रही. घर पहुंचने के बाद परिजनों को उसके अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी. इसके बाद तुरंत ही परिजनों ने पैकेट को खोला तो पता बच्ची के जिंदा होने का पता चला.


हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा


इस दौरान परिजनों ने घटना को मोबाइल फोन के कैमरे से रेकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हॉस्पिटल के बाहर हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए नवजात बच्ची को मरा बता कर पैक कर दिया. यही नहीं जब उन्हें उसके जिंदा होने के बारे में बताया गया तो उन्होंने उसकी जांच करने से भी मना कर दिया, जिसकी वीडियो भी उन्होंने रेकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है और उसके सर्वाइव करने के बहुत कम चांस हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Flats: अब फ्लैट खरीदने में आप नहीं होंगे ठगी के शिकार, नोएडा अथॉरिटी ने ढूंढ निकाला समाधान