दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तारीफ की. अनिल बैजल ने कहा कि साल 2016-17 के बाद से दिल्ली की जीडीपी में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इससे शहर की अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति बनी है. उपराज्यपाल ने विधानसभा में कहा दिल्ली में बिजली की दरें सबसे सस्ती हैं और जिसके कारण 2020-21 में 91.4 प्रतिशत परिवारों ने बिजली सब्सिडी का लाभ उठाया.


दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा साल 2021-22 में दिल्ली की जीडीपी 9,23,967 करोड़ रुपये रही और साल 2016-17 के 6,16,085 करोड़ रुपये के मुकाबले इसमें 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ. इसके साथ ही दिल्ली उपराज्यपाल ने कहा दिल्ली के वयक्ति की आय में भी इजाफा हुआ है. साल 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,01,922 रुपये थी जो देश के औसत की तुलना में तीन गुना अधिक है.


Delhi Covid-19 Vaccination: दिल्ली में तेजी से हो रहा है 12+ बच्चों का वैक्सीनेशन,1 हफ्ते में एक लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा


इस दौरान अनिल बैजल ने दिल्ली विधानसभा में दिए अपने संबोधन में बिजली, शिक्षा, प्रदूषण समस्या, स्लम विकास, हरित ऊर्जा आदि सहित कई विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. अनिल बैजल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग स्लम पुनर्वास नीति के तहत देवनगर इलाके में झुग्गीवासियों के लिए 784 बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण कर रहा है.


दिल्ली सरकार 15,000 किलोमीटर के पाइपलाइन नेटवर्क के साथ शहर भर में रोजाना 945 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति कर रही है. इसके साथ ही 1,577 अनधिकृत कॉलोनियों में भी पानी की आपूर्ति की जा रही है. जहां पानी की पाइपलाइन नहीं है, वहां सरकार टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति कर रही है.