Kumar Vishvas On Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई. इस आतंकी हमले में ज्यादातर पर्यटकों की जान गई है. इस घटना के बाद पूरा देश सहम गया है और आतंकियों के कायराना हरकत की कड़ी निंदा की जा रही है. कवि कुमार विश्वास ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने एक संदेश देने की कोशिश की है कि कश्मीरी और भारतीय ना कभी झुके थे और ना ही कभी झुकेंगे.

कुमार विश्वास ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर-बाहर के समर्थकों, सहानुभूति रखने वालों को बेनकाब करना होगा. जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति. आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी और भारतीय न झुके थे न झुकेंगे. बदला लिया जाएगा.''

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले मृतकों के नाम?

मंजूनाथ शिवमू- कर्नाटकविनय नरवाल- हरियाणाशुभम द्विवेदी- उत्तर प्रदेशदिलीप जयराम देसाले- महाराष्ट्रसुंदिप नेवपाने- नेपालबितान अधकेरी उधवानीनिर्रादीप कुमार- यूएईअतुल श्रीकांत मोने- महाराष्ट्रसंजय लखन लेले- सैयद हुसैन शाह- अनंतनाग, जम्मू कश्मीरहिमत भाई कलथले- सूरत, गुजरातप्रशांत कुमार बालेश्वरमनीष रंजनरामचन्द्रमशालिंदर कल्पियाशिवम मोग्गा- कर्नाटक

पहलगाम हमले में घायलों के नाम

वैनी भाई- गुजरात निवासी, (जीएमसी, अनंतनाग में भर्ती)माणिक पाटिल- रिनो पांडेएस बालाचंद्रु- महाराष्ट्रडॉ परमेश्वरम- चेन्नई, तमिलनाडु (जीएमसी, अनंतनाग में भर्ती)अभिजवम राव- कर्नाटकसंतरू एज- तमिलनाडु, शशि कुमारी- ओडिशा, (जीएमसी, अनंतनाग में भर्ती)बालचंद्र- तमिलनाडुशोभित पटेल- मुंबई

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.