Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambbir) सहित सभी बीजेपी सांसदों को निशाने पर लेते कहा, 'गौतम गंभीर ने पिछले पांच सालों के दौरान कोई काम नहीं किया. गौतम गंभीर क्या, किसी भी बीजेपी सांसद ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया. पांच साल तक इनके सांसद काम नहीं करते. चुनाव के समय बीजेपी अपने उम्मीदवार बदल देती है.'


आतिशी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए पूछा- 'क्या वे बताएंगे कि पिछले साल उनके किसी भी एक सांसद ने कोई काम किया हो तो. सड़क से संसद तक दिल्ली के लिए लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति लड़ता है. उसका नाम है सीएम अरविंद केजरीवाल.'






बीजेपी वालों ने न करें काम की उम्मीद


वहीं, चंडीगढ़ से मेयर कुलदीप कुमार ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, 'इस बार दिल्ली से सातों सांसद इंडिया अलायंस से भेजिए. ये दिल्ली वालों के लिए सुरक्षा कवच बनेंगे. कुलदीप ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों को इनसे काम कोई उम्मीद नहीं है.' सांसद गौतम गंभीर सियासी मैदान छोड़कर भाग गए. इस बार जमीन वालों से पाला पड़ा था, इसलिए हवाई नेता उड़ गए.


इससे पहले कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा, "गौतम गंभीर एक अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं. हर कोई उनके काम की सराहना भी करता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सांसदों को मोदी सरकार में काम करने की अनुमति नहीं है." मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान चाहे वो सातों सांसद 2014 लोकसभा के रहे या फिर 2019 लोकसभा में सांसद बने, वो अपने कार्यकाल के दौरान निष्क्रिय रहे.


Lok Sabha Elections: संदीप दीक्षित ने जमकर की गौतम गंभीर की तारीफ, लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर किया बड़ा दावा