भारत विरोधी रुख की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के देश में चौतरफा आलोचना हो रही है. कॉमेडी के मंच पर भी उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल, नेटफिक्स पर प्रसारित होने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पहुंचे. चड्ढा के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी थीं.
कपिल शर्मा ने इस चैट शो में अपने अंदाज में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की खिंचाई की. वहीं कृष्णा अभिषेक इस शो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मिमिक्री कर रहे थे. किकू शारदा उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के रूप में थे.
ट्रंप का उड़ा मजाक
कृष्णा अभिषेक राघव चड्ढा से कहते हैं कि ये अमेरिका के साढू भाई हैं. मैं आप दोनों का सुलह भी करवा दूंगा. इसपर चड्ढा और परिणीति हंसते हुए हां कहते हैं.
कपिल शर्मा पूछते हैं कि झगड़ा कहां हुआ है तो किकू शारदा कहते हैं झगड़ा भी यही (ट्रंप) कराएगा. यही इसका मेन काम है. पहले झगड़ा कराता है, फिर सुलह कराता है. इस दौरान शॉ में मौजूद लोग हंसते हुए तालियां बजाते हैं.
राघव चड्ढा ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को राघव चड्ढा ने खुद अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ''मजाक-मजाक में सच बोल दिया.''
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों के सीजफायर रुकवाने की बात कही है. साथ ही भारत से आयातित उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की. ट्रंप ने रूस से तेल और गैस खरीदने की वजह से भारत पर अलग से जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया है. इसकी वजह से दोनों देशों में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है. साथ ही ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगले 24 घंटे में भारत पर शुल्क में भारी बढ़ोतरी करेंगे.