Zakir Husain College Delhi College Function: ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) में सोमवार (15 अप्रैल 2024) को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर मसरूर अहमद बेग ने मुख्य अतिथि समेत सभी मेहमानों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ''भारत ने आज़ादी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बदलाव किए हैं. शिक्षा का बहुत विस्तार हुआ है.''


RSS के सह सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल ने आगे कहा, ''आज दुनिया भर की संस्थाओं में भारत के लोग उच्च पदों पर आसीन हैं. आज भारत के बच्चे विश्वस्तरीय शिक्षा को ग्रहण कर रहे हैं. हमारे देश का आर्थिक विकास बहुत तेज़ी से हो रहा है. भारत के विकास में देश के शिक्षण संस्थानों की बड़ी भूमिका है.''


कृष्ण गोपाल ने भारत की विरासत का जिक्र किया


जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) की ओर से आयोजित 62वें वार्षिकोत्सव को 'विकसित भारत 2047' के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. कृष्ण गोपाल ने भारत की कुटुंब प्रधान परंपरा और विरासत की याद दिलाई और युवाओं को उसी के मुताबिक चलने की अपील की. उन्होंने सर्वे भवंतु सुखिनः की शिक्षा की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों के लोग एक साथ रह रहे हैं क्योंकि भारत में सहिष्णुता की भावना प्रधान रही. हमें भारत की इसी भावना को आगे लेकर जाना है.


मुख्य अतिथि ने छात्रों को दिए अवॉर्ड


ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज(सांध्य) में बांग्ला, अंग्रेज़ी, हिन्दी और उर्दू भाषाओं में 6 पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जाता है. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण गोपाल ने उनका विमोचन किया. इस सालाना आयोजन में अकादमिक, खेलकूद, कला-संगीत-नाटक आदि अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि के साथ प्रिंसिपल ने भी पुरस्कृत किया. डॉ बबली परवीन के कुशल संचालन में यह आयोजन संपन्न हुआ.


ये भी पढ़ें:


'दो तरह के दस्तावेजों पर साइन कर सकता है कैदी लेकिन...', तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया