Sanjay Baniwal on Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी केंद्र और बीजेपी पर हमलावर है. जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ कट्टर अपराधियों की तरह व्यवहार करने और उन्हें सुविधाएं न देने का आरोप लगाया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 


मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ तिहाड़ में 'दुर्व्यवहार' किए जाने के आम आदमी पार्टी के दावों का डीजी (जेल) संजय बैनीवाल ने खंडन किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि किसी भी कैदी को जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है.


संजय बेनीवाल ने किया AAP के आरोपों का खंडन


इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने को लेकर डीजी (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा कि तिहाड़ का कैदी 2 तरह के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर सकता है, लेकिन वे राजनीतिक नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ तिहाड़ में 'दुर्व्यवहार' किए जाने के आम आदमी पार्टी के दावा गलत है. किसी भी कैदी को जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है.''






पंजाब सीएम भगवंत मान ने क्या कहा?


बता दें कि पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार (15 अप्रैल) को तिहाड़ जेल में कैद दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. भगवंत मान ने बताया कि वो मुख्यमंत्री केजरीवाल से एक सामान्‍य कैदी की तरह मिले. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.


AAP सांसद संजय ने भी लगाया था आरोप


इससे पहले AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार (13 अप्रैल) को तिहाड़ जेल प्रशासन के रवैये को लेकर सवाल उठाया था. आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में उनके परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल के मनोबल को तोड़ने की पूरी कोशिश हो रही है.


ये भी पढ़ें:


मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला नहीं, चुनाव के लिए मांगी राहत