Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, जिसकी वजह से सुबह और शाम की तापमान में धीरे-धीरे गिरावट भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को ठंड और हल्की धुंध छाई हुई है और आज का मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि दिन भर मौसम साफ रहेगा.


सुबह के समय का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, दोपहर का 28 डिग्री सेल्सियस, शाम में 21 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं हवा की रफ़्तार 3 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. सुबह के समय में नमी 81 प्रतिशत के आसपास है. वहीं सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है, इसके बाद मौसम धीरे-धारे साफ हो जाएगा.


दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की आशंका दिख रही है. हवा की गुणवत्ता 4 नवंबर तक बहुत खराब कैटेगरी के निचले छोर पर रहने की आशंका है और फिर 5-6 नवंबर को काफी खराब होने का अनुमान है. सरकारी एजेंसियों के अनुसार, 0-5 की सीमा के भीतर एक AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब' और 301-400 को ' बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


Diwali In Ayodhya: योगी सरकार अयोध्या में आज मनाएगी भव्य दीपोत्सव, 12 लाख दीयों से रोशन होगी राम की नगरी


 


Diwali 2021 से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सदर बाजार से 850 किलोग्राम पटाखे जब्त