Delhi Traffic Advisory For Kisan Mahapanchayat:  संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) द्वारा आ दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ram Leela Ground) पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर किसानों द्वारा महापंचायत का ऐलान किया गया है, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने का अनुमान है. एमएसपी (MSP)  के लिए निर्धारित कानून, किसानों के ऊपर चल रहे सभी मुकदमों का जल्द निस्तारण, इसके साथ ही सरकार की वर्तमान कई नीतियों पर भी घेरने के लिए किसानों द्वारा आज रामलीला मैदान में महापंचायत बुलाई गई है.


इसको लेकर आज सोमवार के दिन भारी संख्या में दफ्तरों - कामकाज के लिए के लिए निकलने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर ट्रैफिक  एडवाइजरी जारी की है.


इन रास्तों से बचकर जाएं
दिल्ली में रामलीला मैदान में होने वाले किसानों की महापंचायत को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है, जिसमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन कश्मीरी गेट बस अड्डा, एलएनजेपी और कस्तूरबा हॉस्पिटल आने जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा जाम का सामना करना पड़ सकता है.


लोगों को हिदायत दी गई है कि इन सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए लोग जवाहरलाल नेहरू मार्ग से बचकर निकले. दिल्ली गेट, राजघाट पहाड़गंज, कनॉट प्लेस, मंडी हाउस और इंडिया गेट समेत इसके आसपास के इलाकों में भी ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. वहीं राजघाट, शांतिवन, माता सुंदरी रोड और प्रगति पावर के आसपास भी लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है. इसलिए लोगों को इस मार्ग के भी वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.


 ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


 दिल्ली के रामलीला मैदान में आज होने वाले किसानों की महापंचायत में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों से 20,000 से अधिक किसान पहुंच रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है. दिल्ली के बॉर्डर से लेकर रामलीला मैदान तक जगह-जगह दिल्ली पुलिस की तैनाती होगी.


Delhi Weather Today: मार्च में गुलाबी ठंड का अहसास, बादल और गरज के साथ बारिश की आशंका, IMD का ऑरेंज अलर्ट