Kendriya Vidyalaya Class 1 Admissions 2022 New Age Limit: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangthan) ने हाल ही में केवीएस में एडमिशन (KVS Admissions 2022) के लिए नई गाइडलाइंस (KVS Admission Guidelines) जारी की हैं. इन निर्देशों में हुए मुख्य बदलावों में एडमिशंस में एमपी कोटा खत्म करने से लेकर क्लास वन में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा बदलने तक कई बिंदु शामिल हैं. केवीएस में क्लास वन में एडमिशन (KVS Class One Admissions) के लिए अब न्यूनतम आयु सीमा 6 साल से बढ़ाकर 8 साल कर दी गई है.


अब 8 साल के बच्चे भी ले सकते हैं पहली में एडमिशन -


अब आठ साल तक की उम्र के बच्चे केंद्रीय विद्यालय के क्लास वन में एडमिशन (KVS Class One Admission Minimum Age Limit) के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले ये सीमा 6 साल थी. क्लास वन के अलावा क्लास 11वीं और 12वीं में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है. हालांकि दसवीं में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 16 साल है.


जानें नई गाइडलाइंस की खास बातें –



  • दसवीं ने नया एडमिशन लेने वाले छात्रों के नौंवी में कम से कम 55 प्रतिशत अंक आने जरूरी हैं. यही नियम 12वीं में एडमिशन के लिए 11वीं के अंकों पर लागू होगा.

  • दूसरी से आठवीं कक्षा तक एडमिशन के लिए कोई टेस्ट नहीं देना होगा. नौंवी में दाखिले के लिए टेस्ट होगा और मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.

  • कुल 100 नंबर के पेपर में हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस और साइंस विषयों से 20-20 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. स्पोर्ट्स, एनसीसी, स्काउड आदि को 6 प्रतिशत की छूट मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में निकली बंपर भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट फिर आगे बढ़ी, भरे जाएंगे 4 हजार से अधिक पद 


MP Sarkari Naukri: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश में निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन और ये है लास्ट डेट