Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 21 मई को उड़ान भरेगी. दिल्ली से उड़ान भरने से पहले हज यात्रियों का जत्था दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल परिसर में इकट्ठा होंगे. दिल्ली हज कमेटी की तरफ से हज परिसर में हाजियों के रहने-खाने और चिकित्सा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. हज कमिटी इसकी तैयारियों में पहले से ही जुटी हुई है. ताकी हाजियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके. 


दिल्ली हज कमेटी हाजियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के साथ उत्तम सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने हाजियों के लिए सुविधा का विस्तार करने के साथ भारत में सऊदी अरब के राजदूत सालेह ईद अल हुसैनी से भी मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान हज के लिए सऊदी अरब जाने वाले हाजियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और उनसे अनुरोध किया कि हज के लिए सऊदी अरब जा रहे हाजियों को सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. जिस पर उन्हें सऊदी के राजदूत से सकारात्मक आश्वासन भी प्राप्त हुआ.


इस बार महिला हाजियों का सबसे बड़ा जत्था होगा रवाना


दिल्ली हज कमिटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने बताया कि दिल्ली से 2540 हाजियों के लिए हज यात्रा को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. खास बात ये है कि इनमें 39 महिला हाजी का जत्था है, जो बिना किसी पुरुष सहयोगी के जा रही हैं. इससे पहले कभी भी दिल्ली से महिलाओं का इतना बड़ा समूह कभी भी हज पर नहीं गया.


हज यात्रा से पहले प्रशिक्षण सत्र


कौसर जहां ने आगे कहा कि आज से 9 मई तक दिल्ली से जाने वाले हाजियों के लिए हर दिन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है. जिसमें उन्हें प्रशिक्षण के अलावा योगाभ्यास भी सिखाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2 मई सुबह 10 बजे तुर्कमान गेट स्थित हज हाउस में महिला हाजियों के प्रशिक्षण के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:  Delhi: डीडीए फ्लैट बुक कराने की है योजना तो रहें सावधान! कहीं आप भी न हो जाएं फर्जी वेबसाइट का शिकार