Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस भयावह घटना के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर कश्मीर समिति (दिल्ली) के सदस्यों और आम नागरिकों ने भावुक और आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने काली पट्टियां बांध रखी थीं और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
कश्मीर समिति के सदस्य सिर और बाजू पर काली पट्टी बांधकर शोक और विरोध का प्रतीक दिखा रहे थे. उनका कहना था कि इस हमले के पीछे केवल पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि लोकल लोगों का भी हाथ है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि आतंकियों ने सात दिनों तक इलाके की रेकी की, ऐसे में उनका खाना-पीना कहां से आया? क्या बिना लोकल समर्थन के ये मुमकिन है?
कश्मीरी पंडित रमेश कुमार मोटा, जो इस प्रदर्शन में शामिल थे, बेहद भावुक होते हुए बोले, “मैं बच्चा था जब मेरे पिता को कश्मीर में कट्टरपंथियों ने मार दिया था. आज जो हुआ, उसने वो पुराने जख्म ताजा कर दिए. क्या हमारा सनातनी हिंदू होना पाप है?” उन्होंने कहा कि आतंकियों के साथ-साथ स्थानीय समर्थकों को भी सज़ा मिलनी चाहिए.
एक अन्य सदस्य, जिनके माथे पर काली पट्टी बंधी थी, ने कहा, “अगर हम कश्मीर जाएं, तो पांच बार चेकिंग होती है. फिर ये आतंकी हथियारों के साथ पहलगाम तक कैसे पहुंचे? ये साफ तौर पर इंटेलिजेंस की विफलता है.”
वहीं, एक और सदस्य ने दुख जताते हुए कहा, “मानवता की हत्या हुई है. जब कश्मीरी पंडितों पर हमला हुआ था, तब केंद्र से कोई मदद नहीं मिली थी. लेकिन आज मोदी सरकार से न्याय की उम्मीद है.”
प्रदर्शनकारियों ने आतंक के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाने की अपील की और कहा कि अब सहनशीलता नहीं, कार्रवाई की जरूरत है. उन्होंने मांग की कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हो.
डॉ. शोभा विजेंद्र गुप्ता ने पहलगाम शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रदर्शन में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की पत्नी डॉ. शोभा विजेंद्र गुप्ता ने भी हिस्सा लिया. डॉ. शोभा ने बताया कि यह हमला सिर्फ निर्दोषों पर नहीं बल्कि देश की एकता पर हमला है. उन्होंने कहा, "28 निहत्थे लोगों को आतंकियों ने मार डाला. इनमें वे गरीब मुसलमान भी शामिल हैं जो मेहनत करके रोज़ी कमा रहे थे. लेकिन इस हमले का असली निशाना हिंदू समुदाय था, जिन्हें पहचान कर मारा गया. यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."
डॉ. शोभा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा, "देश के 160 करोड़ लोग आपके साथ हैं. अब कड़े कदम उठाने का समय है."
इसे भी पढ़ें: ATM मशीन उखाड़ने और मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार