Delhi News: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने INDIA गठबंधन की बैठक और विपक्षी दल के पीएम चेहरा को लेकर पूछे गए सवाल पर एक अर्थशास्त्री के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम मोदी होने वाला है. पीएम मोदी ने 10 साल में क्या किया, जनता इसकी आलोचना करेगी. जनता हकीकत जानती है गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है. महंगाई इतनी ज्यादा है कि मिडल क्लास को अब ये लग रहा है कि इस मंहगाई में हम कैसे अपना जीवन यापन करेंगे. बीजेपी बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन इनके कोई परिणाम नहीं दिख रहे हैं.


‘क्या पता संविधान बदल दिया जाए’
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी के लोग खुद नाराज है लेकिन वो कुछ बोलते नहीं है और विपक्ष सोच रहा है कि अगर अब पीएम मोदी को नहीं हराया गया तो हो सकता है 2024 के बाद चुनाव ही ना हो. संविधान बदला जाए, तो, ऐसी स्थिति में INDIA गठबंधन में कोई पीएम उम्मीदवार हो या नहीं हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुद्दा पीएम मोदी द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए काम होंगे.



‘महिलाओं के लिए क्या हुआ, अराजकता बढ़ रही है’
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि 15 लाख आए ये नहीं आए, महंगाई हुई या नहीं हुई, बच्चों को शिक्षा मिल रही है या नहीं, डिजिटल इंडिया कहां जा रहा है. अमीर लोग कितने ज्यादा अमीर हो गए है. अमीर और गरीबों में जो गैप है वो कितना ज्यादा बढ़ रहा है. ये मुद्दे देश के सामने आएंगे. महिलाओं के लिए क्या हो रहा है, अराजकता बढ़ रही है, सांप्रदायिक टेंशन बढ़ रही है, हिंसा का माहौल बन गया है. बच्चे भी इस संदर्भ में भाषण देने लगे है, बिना सोच समझ के जो सरकारें है वो विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल की काम पर रोक नहीं लगा रही है. यहीं मुद्दे देश के सामने रहने वाले है.   


यह भी पढ़ें: Delhi Metro News: दो दिन मनाया जा रहा है रक्षाबंधन, मेट्रो ऑपरेशन पर DMRC ले सकती है बड़ा फैसला