Sanatan Dharm Row: डीएमके नेताओं के सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद पूरे देश में पिछले कुछ दिनों से सियासी तकरार बढ़ गई है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता I.N.D.I.A गठबंधन पर लगातार हमलावर हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है.


इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग एनकाउंटर (Anantnag Encounter) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने कहा, जब कोई सैनिक शहीद होता है सनातनी जश्न नहीं मनाया करते हैं.



सिब्बल ने समझाया सनातन धर्म


राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपने अधिकारिक 'X' हैंडल से ट्वीट करते हुए सनातन धर्म का मतलब समझाया है. कपिल सिब्बल ने कहा कि, 'सनातन धर्म का अर्थ है, शाश्वत धर्म.. सनातनी के गुणों में ईमानदारी, जीवित प्राणियों को चोट नहीं पहुंचाना, पवित्रता, दान, उदारता, धैर्य, वैराग्य और साख शामिल होता है. जबकि, ये गुण हिंदुत्व और उनके भक्तों में नहीं हैं. जब कोई सैनिक शहीद हुआ हो तो कोई सनातनी जश्न नहीं मनाता है.'




पीएम मोदी ने कल कही थी ये बात


कपिल सिब्बल ने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि गुरुवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बीना में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, विपक्ष सनातन धर्म को नष्ट करने और देश की सदियों पुरानी परंपरा पर हमला करने की योजना बना रहा है. गौरतलब हो कि, 'सनातन धर्म विवाद' की शुरुआत तीन सितंबर को हुई जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की. उन्होंने सनातनी प्रथाओं को खत्म करने का आह्वान किया था. 



यह भी पढ़ें:  Delhi MCD: MCD में फिर AAP-BJP के बीच तकरार के आसार! बजट के लिए अब तक नहीं बनी स्टैंडिंग कमेटी