Delhi News: आम आदमी के राष्ट्रीय प्रमुख प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली में बिगड़ी कानूनी व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल पर तंज कसा है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के एलजी क्या कर रहे हैं? क्या उनका काम केवल निर्वाचित सरकार के कामकाज में बाधा डालना है या वो कुछ करेंगे भी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दो दिन में एक मर्डर होते हैं. एक दिन में छह रेप केस के मामले सामने आ रहे हैं. इसके बावलूद एलजी विनय सक्सेना चुप हैं. 

Continues below advertisement

प्रियंका कक्कड़ ने 29 मई को आपराधिक घटनाओं से संबंधित छह उदाहरण देते हुए कहा था कि देश की राजधानी में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. एलजी साहब से अपील की थी, दिल्ली में क्राइम को नियंत्रित करने के लिए कुछ करें, लेकिन एलजी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. 

Continues below advertisement

LG बताएंगे अभी तक उन्होंने क्या किया?

आप के चीफ नेशनल स्पोक्सपर्सन प्रियंका कक्कड़ ने  ने कहा कि दो दिन पहले शाहबार डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की हत्या हुई थी. कल मजनूं के टीला इलाके में एक युवती की लाश मिली थी. आज दिल्ली के लक्ष्मी नगर और न्यू अशोक नगर इलाके से मर्डर के दो मामले सामने आए हैं. ये बहुत दुखद स्थिति है. देश की राजधानी में लगातार महिलाओं की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. जनवरी 2023 में अंजलि मर्डर केस मामले के बाद भी एलजी साहब से अपील की थी कि वो कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर कुछ करें. क्या एलजी बताएंगे कि अंजलि केस से लेकर अब तक कितनी पीसीआर वैन उन्होंने बढ़ाई.  पीसीआर वैन बढ़ाई तो उसकी मॉनिटरिंग कौर कर कर हरा है? कितने किलोमीटर पीसीआर वैन चली? आखिर एलजी दिल्ली में कर क्या रहे हैं. 

केंद्र दिल्ली सरकार को सौंप दे ये काम 

क्या उनका काम केवल निर्वाचित सरकार के कामकाज में बाधा डालना रह गया है या वो कुछ करेंगे भी. मैं तो केंद्र सरकार से कहती हूं कि वो अध्यादेश लाते रहते हैं. एक और अध्यादेश लाएं. और लॉ एंड आर्डर और दिल्ली पुलिस का काम दिल्ली सरकार को सौंप दें. ऐसा करना इसलिए जरूरी है कि एलजी से ये काम संभल नहीं रहा है.

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam Case: ED ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच की पूरी, अब किया ये दावा