Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच सियासी घमासान कम नहीं हुआ है. यहां तक कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भी ऐसा करने से बाज नहीं आते. अब दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आप सहित इंडिया में शामिल विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सनातन विरोधियों को मान मर्दन तो भारत की जनता करेगी.


कपिल मिश्रा ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई देते हुए लिखा है कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जैसे भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग के फनों का मर्दन किया था, वैसे ही सनातन विरोधियों का मर्दन भारत की जनता करेगी. 



'कांग्रेस को पसंद नहीं महाकाल'


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि सनातन से नफरत में कांग्रेस और विपक्ष अंधा हो चुका है. पहले राम मंदिर को रोकने की साजिशें रचीं गई, अब महाकाल लोक के बारे में सुरजेवाला ने झूठ फैलाना शुरू कर दिया है. सच ये है कि महाकाल लोक का प्रकाश शुरू से ही कांग्रेस की आंख में चुभ रहा है.


'सना​तन विरोधियों का जनता करेगी हिसाब'


बता दें कि कपिल मिश्रा और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच छत्तीस का आंकड़ा पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के समय से ही है. यही वजह है कि बीजेपी नेता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब उन्होंने सनातन धर्म और इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का विरोध करने को लेकर उदयनिधि स्टालिन. आप और कांग्रेस सहित इंडिया (I.N.D.I.A.) के अन्य सियासी दलों के नेताओं पर हमला बोला है. उनका दावा है कि दिल्ली सहित देश की जनता सब देख रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान सनातन विरोधियों का मान मर्दन करेगी भारत की जनता. 


यह भी पढ़ें: INDIA vs Bharat Row: अलका लांबा के ट्वीट से मची सियासी खलबली, बोलीं- 'गोडसे वादियों की सोच बस यही तक...'