Delhi News: नई दिल्ली में जी20 सम्मेलन (G20 Summit Delhi) की तैयारियां पूरी हो चुकी है. अब तो विदेशी मेहमानों के आने और सम्मेलन होने भर का दिल्ली सहित देशभर के लोगों को इंतजार है. इस बीच जी20 सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी में कानून व्यवस्था बनाये रखने के मकसद से दिल्ली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पूरी दिल्ली में पुलिस ने गश्त बढ़ा दिए हैं. साथ ही जगह-जगह चेकिंग पर जोर दिया जा रहा है. पुलिस ड्रोन से भी सभी की गतिविधियों पर नजर रखने का फैसला लिया है.


जी20 के नेताओं का सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी हर रोज अपने जिले में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जगह जगह चौकियां बनाकर जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों के साथ संपर्क स्थापित कर उनमें विश्वास की भावना भरी जा रही है. यातायात को सुचारु रखने के इंतजाम किए गए हैं. यमुना खादर के आसपास के क्षेत्रों में नियमित जांच की जा रही है.’ 


अप्रिय घटना को टालने के लिए चौकन्ने हैं जवान


स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी फ्लैग मार्च कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल किसी भी अप्रिय घटना को टालने या रोकने के लिए बिल्कुल चौकन्ने हैं. दिल्ली पुलिस ने गश्त बढ़ाने के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गई हैं. वैसे तो सीमाओं पर सघन जांच की जा रही है, लेकिन साथ ही पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.


बॉर्डर इलाकों में चेकिंग पर जोर


दिल्ली पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग तेज कर दी गयी है. सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां बनाई जा रही हैं. निगरानी के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. रेसीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और अमर समितियों के सदस्यों के साथ नियमित संवाद किया जा रहा है. संपर्क रखा जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि नागरिकों को संवेदनशील बनाया जा रहा है तथा कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उन्हें तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है.


पैराग्लाइडिंग पर रोक


दिल्ली पुलिस जी20 सम्मेलन के मद्देनजर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक पैराग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, हॉट एयरबैलून जैसी गतिविधियों पर रोक है. 


यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 Delhi: आतिशी ने की केंद्र की तारीफ, कहा- 'अब ITPO कॉम्प्लेक्स करेगा जी20 की मेजबानी'