दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी (Kalkaji) इलाके में शुक्रवार (12 दिसंबर) दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. यह घटना घर संख्या G-70B, कालकाजी की है. पुलिस के अनुसार, दोपहर लगभग 2:47 बजे कालकाजी थाने में PCR कॉल मिली. जानकारी देने वाले कोर्ट के अधिकारी (बेलिफ) और स्थानीय पुलिसकर्मी घर पर कोर्ट के कब्ज़ा आदेश को लागू करने पहुंचे थे.

Continues below advertisement

घर के अंदर जाने के लिए पुलिस ने इस्तेमाल की डुप्लीकेट चाबी

कई बार दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने घर के अंदर जाने के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया. जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो वहां की स्थिति देखकर सबके होश उड़ गए.

सुसाइड नोट में डिप्रेशन का जिक्र

अनुराधा कपूर (52) उनके बेटे आशीष कपूर (32) और चैतन्य कपूर (27) छत के पंखे से लटके मिले. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें परिवार के लंबे समय से डिप्रेशन में होने का ज़िक्र है. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि मानसिक तनाव के कारण यह स्टेप उठाया गया. पुलिस ने तीनों शवों को AIIMS मोर्चरी भेज दिया है.

Continues below advertisement

तीन हफ्ते पहले भी महिला ने की थी आत्महत्या की कोशिश- पड़ोसी

फिलहाल पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश में है कि परिवार किन परिस्थितियों से जूझ रहा था. एक पड़ोसी ने कहा, "आज 4 बजे करीब पुलिस आई थी तब हमे पता चला कि पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली. करीब 3 हफ्ते पहले भी अनुराधा जी ने अपनी नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी तब भी यहां पुलिस आई थी." डीसीपी (साउथईस्ट) हेमंत तिवारी ने बताया कि हाथ से लिखे नोट से पता चलता है कि परिवार भावनात्मक परेशानी से गुज़र रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया होगा. 

दिल्ली: झटिकरा-बसईदारापुर तक बनेगा 57 KM लंबा कॉरिडोर, बैठक में 453 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर