JNUSU Election 2025 Date: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (JNUSU) को लेकर छात्रों में गहमागहमी तेज हो गई है. मंगलवार (15 अप्रैल) को हुए नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 250 छात्रों ने अलग-अलग पदों के लिए अपने पर्चे दाखिल किए हैं. इस बार अध्यक्ष पद को लेकर सबसे ज्यादा टफ मुकाबला होने की संभावना है. अध्यक्ष पद के लिए 48 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. जेएनयूएसयू चुनाव 2025 में उपाध्यक्ष पद के लिए 41 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. महासचिव के लिए 42 और संयुक्त सचिव पद के लिए 34 छात्रों ने नामांकन दाखिल किया है. मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इन चार प्रमुख पदों के अलावा 42 काउंसलर पदों के लिए भी चुनाव कराए जाएंगे जो विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और एक विशेष केंद्र में पूरे किए जाएंगे.
आज नामांकन वापसी की आखिरी तारीख जेएनयूएसयू चुनाव 2025 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बाद अब उम्मीदवार 16 अप्रैल तक अपने पर्चे वापस ले सकते हैं. फाइनल लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार रहेंगे, यह आज शाम तक साफ हो जाएगा.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को पूरे कैंपस में छात्र संगठनों की ओर से जबरदस्त प्रचार-प्रसार देखने को मिला. हॉस्टल, क्लासरूम और कैफेटेरिया जैसी जगहों पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने वोटर्स से संपर्क किया और वोट की अपील की.
एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की ओर से संभावित उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी, जिनमें प्रमोद, शांभवी, अनुज, विकाश, राजेश्वर, शिखा, निट्टू, अरुण और आकाश जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए.
वामपंथी छात्र संगठन भी एकजुट होकर इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं और आम छात्रों से बातचीत कर रहे हैं. कैंपस से जुड़े मुद्दे जैसे हॉस्टल सुविधा, लाइब्रेरी समय, प्लेसमेंट और महिला सुरक्षा जैसे विषयों को केंद्र में रखकर प्रचार जारी है.
25 अप्रैल को होगा मतदान
जेएनयू छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान 25 अप्रैल को होगा. इस दिन छात्र अपनी पसंद के प्रतिनिधियों को चुन सकेंगे. कैंपस में सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क है.