Delhi Private School Fee Hike: दिल्ली में बीजेपी सरकार आने के बाद एक बार फिर निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा चरम पर पहुंच गया है. यह मामला अब अदालत तक पहुंच चुका है. दिल्ली सरकार से भी अभिभावक इस बात की शिकायत करने लगे हैं. अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (15 अप्रैल) को निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से फीस वृद्धि की शिकायतों पर प्रबंधकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा में पारदर्शिता और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों से इस बाबत जवाब मांगा गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीटीआई से कहा कि किसी भी स्कूल को फीस को लेकर अभिभावकों को परेशान करने या छात्रों को गलत तरीके से निकालने का अधिकार नहीं है.
क्वीन मैरी स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के आदेश
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, "उन्हें मॉडल टाउन के एक निजी स्कूल के बारे में शिकायत मिली है कि वहां कथित तौर पर स्कूल प्रबंधक फीस बढ़ा रहा है. बढ़ी फीस न देने पर छात्रों को निकाल रहा है.' उन्होंने एक्स पर इस घटना को साझा करते हुए कहा, 'आज मॉडल टाउन के क्वीन मैरी स्कूल से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां अभिभावकों ने अनुचित फीस वसूली और छात्रों को निकाले जाने की शिकायत की."
अभिभावक से शिकायत मिलने के बाद सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को बुलाया और उसे मॉडल टाउन के क्वीन मैरी स्कूल का पंजीकरण तुरंत रद्द करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं जारी की है.
अभिभावक ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल, क्वीन मैरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक ने आरोप लगाया कि स्कूल ने पिछले साल अचानक अपनी फीस बढ़ा दी थी. उन्होंने कहा कि जब हमने अतिरिक्त राशि का भुगतान करने से इनकार कर दिया तो स्कूल ने मेरी बेटी को पुस्तकालय में रखा और उसे उसकी किसी भी कक्षा में शामिल नहीं होने दिया.