Delhi News: राजधानी दिल्ली स्थिति जेएनयू (JNU) के छात्र संघ के चुनाव आयोजित किए गए हैं जिसमें करीब 73 प्रतिशत मतदान हुआ है. बताया जा रहा है कि बीते 12 वर्षों में JNUSU के चुनाव में सबसे अधिक मतदान इस बार हुआ है. चार साल के बाद जेएनयूएसयू में मतदान कराया गया जिसमें  7,700 से ज्यादा रजिस्टर्ड मतदाताओं ने सीक्रेट वोटिंग के जरिए अपना वोट डाला. चुनाव बाद मतगणना की प्रक्रिया जारी है.

Continues below advertisement

फिलहाल 2000+ बैलेट्स की गिनती पूरी हो गई है वहीं 4200+ बैलेट्स अब भी बचे हैं. ABVP की प्रेसिडेंट , वाइस प्रेसिडेंट , जनरल सेक्रेटरी  और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर बढ़त बरकरार है. 

अध्यक्ष पद पर आगे एबीवीपीअब तक हुई मतगणना के अनुसार अभिजीत कुमार (INDP) को 17 वोट, अफ़रोज़ आलम (CRJD) को 7, आराधना यादव (SCS) को 38, विश्वजीत मिंजी (BAPSA) को 90, धनंजय (वाम) को 737, जुनैद रजा (NSUI) को 83, सार्थक नायक (दिशा) को 29 और उमेश चंद्र अजमीरा (ABVP) को 812 वोट मिले हैं. वहीं नोटा में  66 वोट डाले गए हैं. 

Continues below advertisement

वाइस प्रेसिडेंट सीट दीपिका शर्मा आगेवाइस प्रेसिडेंट के लिए चुनाव लड़ रहे अंकुर राय (INDP) को 472, अविजीत घोष (Left) को 636, दीपिका शर्मा (ABVP) को 661, मोहम्मद अनस (BAPSA)-  को 194 वोट मिले हैं जबकि नोटा में 72 वोट पड़े हैं. 

जेनरल सेक्रेटरी सीट पर भी एबीवीपी आगेमहासचिव पद के लिए ABVP को अर्जुन आनंद को 917 वोट मिले हैं जबकि फरीन जैदी (NSUI) के समर्थन में 181 वोट पड़े हैं. वहीं, प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) को 754 वोट मिले हैं. इसके अलावा 89 वोट नोटा में भी पड़े हैं. वहीं, छह वोट इनवेलिड पाए गए हैं.

ज्वाइंट सेक्रेटरी सीट पर रुझानसंयुक्त सचिव के लिए ABVP के गोविंद डांगी को- 966 वोट पड़े हैं. जबकि दूसरे  स्थान पर लेफ्ट के  मोहम्मद साजिद हैं जिन्हें 705 वोट मिले हैं. वहीं, BAPSA रूपक कुमार सिंह को  131 वोट मिले हैं. चुनाव में 159 छात्रों ने नोटा में अपना वोट डाला है.  

ये भी पढ़ेंHoli 2024: होली पर बाजारों में दिखी रौनक, रंग-गुलाल के साथ खूब बिक रही इलेक्ट्रिक पिचकारी