Delhi Holi 2024: भारत में रंगों के उत्सव होली का एक अलग ही महत्व है। देश और दुनिया में लोग इस त्योहार को मनाने के साथ खूब एन्जॉय करते हैं. यही वजह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लोग इस त्योहार को बड़े ही उत्साह से मनाते और एक-दूसरे के साथ रंग-गुलाल खेलते हैं. 


इसकी तैयारी और खरीदारी भी पहले से की जाती है. होली के इस रंगीन त्योहार के लिए तकरीबन सप्ताह भर पहले से ही बाजार में रंग-गुलाल, पिचकारी, टोपी, मुखौटों आदि से पटा पड़ा है. वहीं, बाजारों में खरीदारों की भी खूब भीड़ नजर आ रही है.


इलेक्ट्रिक पिचकारी की हो रही खूब बिक्री


पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़ी होलसेल मार्किट हस्तसाल और एशिया के बड़े बाजारों में से एक सदर बाजार समेत दिल्ली के विभिन्न बाजारों में रंग, गुलाल, स्प्रे और विभिन्न प्रकार की पिचकारियों की जमकर खरीदारी हो रही है. इस बार जो सबसे ज्यादा बिक रही है और खूब मांग में है, वह है इलेक्ट्रिक पिचकारी जो इस बार मार्केट में नई आई है. बच्चों से लेकर बड़ों तक में इस पिचकारी के लिए बड़ा क्रेज देखा जा रहा है. पिचकारी की खासियत यह है कि यह चार्जेबल है और तकरीबन आधे घंटे चार्ज करने पर, इसे लगभग छह घंटे तक चलाया जा सकता है. इसकी मार्केट में खूब डिमांड है. 




खूबियों ने इसे बनाया लोगों का दीवाना


हस्तसाल के होलसेल व्यापारी अरुण अग्रवाल ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रिक पिचकारी की सबसे अधिक डिमांड है, जबकि पिछले साल होली पर स्प्रे गन की खूब बिकी हुई थी. जनकपुरी की छोटी सब्जी मंडी और हस्तसाल रोड के शनि बाजार के अन्य दुकानदारों ने बताया कि इस बार पिचकारी, गुलाल, मुखौटे, रंग और स्प्रे खूब बिक रहे हैं. इन सबमें सबसे ज्यादा डिमांड बाजार में नई आई इलेक्ट्रिक पिचकारी की है, क्योंकि यह हल्के वजन का होने के साथ देखने में भी काफी आकर्षक है. इलेक्ट्रिक पिचकारी के प्रेशर को देखते ही लोग तुरंत इसे पसंद कर ले रहे हैं. यह 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में बिक रही है. यह अन्य पिचकारियों की तुलना में पांच गुना अधिक दाम में बिक रही है.


गुलाल वाली सिलेंडर की है सबसे ज्यादा मांग


व्यापारी जितेंद्र ने बताया कि रंगों वाली इलेक्ट्रिक पिचकारी के अलावा गुलाल वाली सिलेंडर भी खूब खरीदे जा रहे हैं. पिछले दो सालों में इसकी मांग खूब बढ़ी है. दुकानदारों के मुताबिक वृंदावन में गुलाल वाली सिलेंडर के चलन के बाद यह दिल्ली में भी खूब पसंद की जा रही है. विभिन्न रंगों वाला यह सिलेंडर दो किलो, चार किलो और छह किलो वजन में आता है, दो किलो वाला गुलाल का सिलेंडर 450 और चार किलो वाला 650 रुपये में बिक रहा है.


बाजार में तरह तरह की पिचकारियों की मांग


करीब 3 महीने पहले से एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक सदर बाजार में कई बड़े कंपनियों के गुलाल के साथ रंग बिरंगी और अतरंगी पिचकारियों की बिक्री शुरू हो जाती है. सदर बाजार में मौजूद दुकानदार आसिफ ने बताया कि इस बार लोगों के बीच हथौड़ा, सपेरों के बिन, रॉकेट लॉन्चर के साथ इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी, अनार समेत अलग-अलग बजन में टैंकर लोगों को खूब भा रहे हैं. 


Delhi Nangloi Murder: नांगलोई में गाली देने से रोकने पर युवती हुई आपे से बाहर, बॉयफ्रेंड-भाई को बुला युवक की करवा दी हत्या