JNU Student Union Elections 2024: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2024 को लेकर हलचल तेज हो गई है. करीब 4 साल बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (JNUSU ) के चुनाव होने जा रहे हैं. 22 मार्च को वोटिंग होगी जबकि 24 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस दिन यानी 24 मार्च को अध्यक्ष समेत सभी पदों पर जीते हुए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा. 


दिल्ली में 22 मार्च को होने वाले जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में वोट डालने के लिए कुल 7,751 छात्रों ने नाम दिए हैं और पंजीकरण करवाया है. हर उम्मीदवार अपने चुनावी अभियान पर 5,000 रुपये ही खर्च कर सकता है. 


जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव को लेकर हलचल


जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए चार पदों पर 19 उम्मीदवार मैंदान में उतरे हैं. अध्यक्ष पद को लेकर 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 22 मार्च को वोटिंग के बाद 24 मार्च को नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. कैंपस में रात 11 बजे तक ही जुलूस निकाला जा सकता है. साल 2019 में तथाकथित वामपंथी संगठन (एसएफआई) SFI से आइशी घोष ने जेएनयूएसयू चुनाव जीता था. 


जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव में कितने प्रत्याशी?


1.अध्यक्ष के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में हैं  
2.उपाध्यक्ष के लिए चार उम्मीदवार
3.सचिव के लिए चार उम्मीदवार 
4.संयुक्त सचिव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.


कौन कौन से संगठन साथ लड़ रहे हैं? 


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों की सक्रियता तेज हो गई है. जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव को लेकर आइसा (AISA), एसफआई (SFI), डीएसएफ (DSF) और एआईएसएफ (AISF) ने संयुक्त पैनल घोषित किया है.


जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उमेश चंद्र अजमीरा को मैदान में उतारा है. LEFT के पैनल्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार- धनंजय, अविजीत घोष और स्वाति सिंह को लेफ्ट के पैनल्स ने मैदान में खड़ा किया है. धनंजय ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के आर्ट्स और एस्थेटिक्स में पीएचडी के छात्र हैं. वहीं, अविजीत घोष स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI, एएफआई) के पीएचडी छात्र हैं और सिलीगुड़ी बंगाल के रहने वाले हैं. स्वाति सिंह डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन (डीएसएफ) रशियन स्टडी सेंटर में पीएचडी छात्रा हैं. भागलपुर बिहार की रहने वाली हैं.


उधर, BAPSA ने अध्यक्ष पद के लिए बिश्वजीत मिंजी को उम्मीदवार बनाया है, जो सीएसआरडी में पीएचडी के छात्र हैं और बंगाल के रहने वाले हैं. 
कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने अध्यक्ष पद के लिए जुनैद रजा को उम्मीदवार बनाया है, जो पर्शियन स्टडीज के शोध छात्र हैं और गोपालगंज बिहार के रहने वाले हैं.


जेएनयू छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उपाध्यक्ष पद पर दीपिका शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जो कि स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज में पीएचडी की छात्रा हैं और भिवानी हरियाणा की रहने वाली हैं. BAPSA (बापसा) ने उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद अनस को मैदान में उतारा है. ये सीआइटीडी सेंटर में छात्र हैं और तमिलनाडु के रहने वाले हैं. NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) की तरफ से इस इस पद पर कोई उम्मीदवार खड़ा नही किया गया है.


ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली पुलिस ने आपात कॉल पर बनाए ग्रीन कॉरिडोर, IGI एयरपोर्ट से द्वारका तक 18 मिनट में पहुंचाया लिवर