Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गई. वहीं इस हमले की आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कड़ी निंदा की है. साथ ही इस हमले को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा है.

संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि आतंकवाद खत्म हो गया है, जबकि भाजपा कहती है कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति है. अब तक आतंकी गतिविधियां कश्मीर घाटी तक ही सीमित थीं, लेकिन यह हमला जम्मू क्षेत्र में हुआ और यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी की ओर से मैं इस घटना की निंदा करता हूं."

वहीं सुरक्षा बलों ने हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और खोज अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की एक टीम ने रियासी पहुंचकर हमले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस के साथ सहयोग करना शुरू कर दिया है.

बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला कर दिया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई.

बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दो वर्षीय एक बच्चा (राजस्थान) और 14 वर्षीय एक लड़का (उत्तर प्रदेश) भी शामिल है. उन्होंने बताया कि हमले में तीन से 50 वर्ष की आयु के 41 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 को गोली लगी है.

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी की शपथ के बाद सोमनाथ भारती ने सिर मुंडवाने से किया इनकार, बोले- 'मैंने कहा था कि...'