Classes Suspended in Jamia University On Friday: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि, जामिया पीआरओ ने एबीपी न्यूज से पुष्टि की है कि उसका कल के विरोध से कोई लेना-देना नहीं है. सभी शिक्षण कर्मचारी गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने आराम का दिन मांगा और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक दिन की छुट्टी दे दी है. ऐसे में जामिया यूनिवर्सिटी की क्लासेज बंद रहेंगी.


गौरतलब है कि बुधवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद हुआ था. वाम समर्थित छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने घोषणा की थी कि वह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को शाम छह बजे जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में दिखाएगा. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई और हम ऐसा नहीं होने देंगे.


एसएफआई ने किया था ये दावा


इसके बाद एसएफआई ने दावा किया था 4 छात्रों को हिरासत में लिया गया था. इसका विरोध करने पर एसएफआई की तरफ से कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने और 70 से अधिक छात्रों को हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि केंद्र ने हाल ही में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के लिंक को सोशल मीडिया मंचों से हटाने को कहा था.


कुलपति ने लगाया शांति और सद्भाव बिगाड़ने का आरोप 


इस मामले को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी की कुलपति नजमा अख्तर ने भी बयान दिया था कि हमारी यूनिवर्सिटी के अंदर कुछ नहीं हुआ, एक कोशिश की गई, लेकिन उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जो हुआ, सड़कों पर हुआ. यह एक छोटी सी घटना थी, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. हमारे एहतियाती उपाय अच्छे थे. नजमा अख्तर ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को परिसर में दिखाने की घोषणा करने वाले छात्र समूह पर 'शांति और सद्भाव को बिगाड़ने' का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह विश्वविद्यालय में इस तरह के आचरण की अनुमति नहीं देंगी.


यह भी पढ़ें- Delhi: उपराज्यपाल ने CM को कल मीटिंग के लिए बुलाया, अरविंद केजरीवाल बोले- 'मैं पंजाब जा रहा हूं...'