CM Arvind Kejriwal On LG Meeting Invitation: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने शुक्रवार (27 जनवरी) को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. इसे लेकर अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे शुक्रवार को पंजाब (Punjab) जा रहे हैं, इसलिए एलजी से मीटिंग का समय बदलने की गुजारिश कर रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, "शुक्रिया एलजी साहब. मैं कल पंजाब जा रहा हूं. हम एलजी से मीटिंग के लिए दूसरा समय देने की गुजारिश कर रहे हैं."


गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों को  शुक्रवार शाम राज निवास में एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच जारी तकरार के बीच यह बैठक होने वाली है. राज निवास अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल सहकर्मियों और आप के 10 विधायकों के साथ शुक्रवार शाम चार बजे बैठक में आने को कहा गया है.


एलजी आवास तक आप नेताओं ने किया था पैदल मार्च


दिल्ली सरकार की ओर से अपने शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव सहित कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच तकरार जारी है. सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के विधायकों ने शिक्षकों के प्रशिक्षण के प्रस्ताव को लेकर एलजी से मिलने के लिए 16 जनवरी को विधानसभा से राज निवास मार्च किया था. सीएम करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद लौट गये थे. उन्होंने दावा किया था कि उपराज्यपाल ने उनसे, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया.


एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखा था पत्र


वहीं एलजी विनय सक्सेना ने कुछ दिनों बाद सीएम केजरीवाल को लिखे पत्र में इस आरोप को खारिज कर दिया था. सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल के पत्र का जवाब देते हुए दोनों पक्षों के बीच बैठक के लिए एक नये प्रस्ताव का सुझाव दिया था. बाद में आप नेताओं ने दावा किया था कि एलजी ने मुख्यमंत्री और आप विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव के लिए AAP प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, अब BJP ने किया ये दावा