Jamia First Merit List 2022 To Release On This Date: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia University Delhi) द्वारा यूजी कोर्सेस में एडमिशन (JMI UG Admissions 2022) की पहली मेरिट लिस्ट 26 सितंबर 2022 के दिन जारी की जा सकती है. बता दें कि जामिया के दस अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (Jamia UG Courses Admissions 2022) सीयूईटी स्कोर (CUET 2022) के आधार पर होगा. ये तारीख सांकेतिक है जिसमें बदलाव संभव है. दरअसल ये तारीख यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन (UGC) द्वारा जारी टेंटेटिव एडमिशन टाइमलाइन के बेसिस पर बतायी जा रही है. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए कैंडिडेट्स को समय-समय पर जेएमआई की ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहना है.


क्या होगा आगे का शेड्यूल –
जामिया की पहली मेरिट लिस्ट 26 सितंबर को जारी होने के बाद कैंडिडेट्स 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 के बीच एडमिशन ले सकते हैं. कैंडिडेट्स की दूसरी मेरिट लिस्ट 06 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी. इस लिस्ट के लिए फिर तीन दिन एडमिशन विंडो खुलेगी जिसकी तारीख होगी अक्टूबर 10,11 और 12. इसी प्रकार कैंडिडेट्स की तीसरी मेरिट लिस्ट 17 अक्टूबर 2022 के दिन जारी होगी. इस मेरिट लिस्ट के तहत कैंडिडेट्स 20 और 21 अक्टूबर को एढमिशन ले सकेंगे.


कब से शुरू होंगी क्लासेस -
इसके बाद बारी आएगी चौथी और अंतिम मेरिट लिस्ट की, जो खाली पड़ी सीटों के लिए जारी होगी. ये तीसरी मेरिट लिस्ट रिलीज होगी 26 अक्टूबर 2022 के दिन जिसके लिए एडमिशन लिया जा सकेगा 28 से 31 अक्टूबर 2022 के बीच. ऐसी आशा है कि पहले साल के छात्रों की क्लासेस 03 अक्टूबर 2022 से शुरू होंगी.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB CET 2022: राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट


DUET 2022: एनटीए ने जारी किया दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI