JMI Alumnus Honoured By European Space Agency: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की पूर्व छात्रा ईशा (Isha) को यूरोपीय स्पेस एजेंसी (Eurppean Space Agency) द्वारा युरोपियन इंटरपार्लिमेंटरी स्पेस कॉन्फ्रेंस (European Interparliamentary Space) में प्रतिष्ठित स्पेस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2021 (Sustainability Award 2021) से सम्मानित किया गया है. ईशा जामिया में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा थी. यह पुरस्कार समारोह 'स्पेशल मेन्शन ऑफ ज्यूरी' श्रेणी में 16 सितंबर को फ्रांसीसी सीनेट, पेरिस, फ्रांस (Paris, France) में आयोजित किया गया.


ये है ईशा का आइडिया –
ईशा ने नेक्स्ट जनरेशन के उपग्रहों के लिए एक अभिनव सेलिंग डिवाइस की अवधारणा विकसित की है. इस सेलिंग डिवाइस में न्यूनतम सेल एरिया और मास के साथ लगातार ऑर्बिटल डीके रेट को बढ़ाने की क्षमता है. यह आइडिया पेटेंट के लिए भी दायर किया गया है. यह पुरस्कार युवा वैज्ञानिकों को उनके आइडिया की सराहना के लिए दिया जाता है, जो अंतरिक्ष के सतत उपयोग को बढ़ावा देता है. यह इन वैज्ञानिकों को ईआईएससी में अपने आइडिया रखने के लिए एक मंच भी उपबल्ध कराता है.


जामिया की कुलपति ने दी बधाई -
जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने इस महान उपलब्धि के लिए ईशा को बधाई दी और आशा की कि यह विश्वविद्यालय की अन्य छात्राओं को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा. ईशा वर्तमान में कंपोनेंट डेवलपमेंट विभाग, लाइबनिज-इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पोजिट मैटेरियल जीएमबीएच, जर्मनी में रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम कर रही हैं.


ईशा का परिचय -
जामिया से बीटेक पूरा करने के बाद उन्होंने डेढ़ साल तक कंसल्टेंसी सर्विस में काम किया और फिर नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और म्यूनिख के टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स करने के लिए सिंगापुर के लिए उड़ान भरी. उनके पिता डॉ. अनिल कुमार जामिया के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं.


जेएमआई के एक और छात्र को मिली सराहना -
इससे पहले कोटला फिरोजशाह बावली की बेहतरीन तस्वीरों के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया के एक छात्र को भारत सरकार की ओर से सराहा गया है.  केंद्र सरकार की एक योजना के तहत राष्ट्रीय संस्थानों के छात्रों द्वारा भेजी गई 5000 से अधिक तस्वीरों में से 25 तस्वीरों को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है. इनमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र इंसाराम अहमद खान द्वारा ली गई तस्वीर का भी चयन किया गया है.


यह भी पढ़ें: 


DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर नौकरियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI