JMI Admission 2022: जामिया मिलिया इस्लामिया ने शुक्रवार को स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए दोबारा 3 दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दिया है. ये रजिस्ट्रेशन CUET के माध्यम से स्नातक के 10 कोर्स के लिए किए जा रहे हैं. इससे पहले अगस्त में जामिया ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला था.


दरअसल, एनटीए (NTA) द्वारा च्वॉइसेस में बदलाव के लिए दिए गए समय और जामिया द्वारा बदलाव के लिए खोली गई विंडो का आपस में मेल नहीं बैठने की वजह से कई छात्र एडमिशन से चूक गए थे. जिसके बाद अब छात्रों के अनुरोध करने पर ये पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है. जोकि शुक्रवार से रविवार तक खुला रहेगा.


एडमिशन का आखिरी मौका


एक आधिकारिक आदेश में यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कुछ छात्रों के बार-बार अनुरोध पर, जामिया मिलिया इस्लामिया परीक्षाओं की वेबसाइट का ऑनलाइन पोर्टल चौथी बार खोला गया है. जोकि 23.09.2022 से 26.09.2022 तक खुला रहेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से यह भी कहा गया कि यह एडमिशन का आखिरी मौका है.


Delhi News:दिल्ली में बस लेन नियमों का तीन बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस होगा रद्द, बहाल करवाने के लिए करना होगा यह काम


ये हैं पाठ्यक्रम


ये पाठ्यक्रम बीए (ऑनर्स) तुर्की भाषा और साहित्य, बीए (ऑनर्स) संस्कृत, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन, बीए (ऑनर्स) इतिहास, बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीवीओसी (सौर ऊर्जा) और बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स है.


मालूम हो कि NTA की ओर से स्नातक एडमिशन के लिए CUET के पहले एडिशन के रिजल्ट 15 सितंबर को घोषित किए गए थे.


एनटीए ने कहा कि भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की और से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जो CUET-UG स्कोरकार्ड के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया पर फैसला करेगी. जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से कहा गया कि जैसे ही NTA उन्हें छात्रों के स्कोर कार्ड देगा, वो CUET स्कोर के आधार पर एक मेरिट सूची जारी करेंगे. वहीं यूनिवर्सिटी ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए 6 अक्टूबर से कक्षाएं शुरू करने की उम्मीद जताई है.


ये भी पढ़ें


DSSSB Exam Calendar 2022: डीएसएसएसबी ने जारी किया इन भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल