Delhi Rain Update: दिल्ली में सिंतबर के अंतिम दिनों में हो रही भारी बारिश (Rain) से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है और सितंबर के महीने में आधी से ज्यादा बारिश सिर्फ 24 घंटों में दर्ज की गई. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग (Safdarjung) वेधशाला की रिपोर्ट के अनुसार 1 सितंबर से 22 सितंबर गुरुवार की सुबह तक दिल्ली में सामान्य 108.5 मिमी के मुकाबले 58.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके बाद शुक्रवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुई बारिश पिछले 24 घंटों में 72 मिमी दर्ज हुई.


दिल्ली में सितंबर के महीने में आमतौर पर 125.5 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार 1 सितंबर से 23 सितंबर तक शहर में 130.5 मिमी बारिश दर्ज हुई. दिल्ली में हुई भारी बारिश को लेकर पालम, लोधी रोड, रिज आयानगर और पूसा के मौसम केंद्रों में गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के बीच की रिपोर्ट आई. जिसमें 102 मिमी, 71.4 मिमी, 41.4 मिमी, 106.2 मिमी और 51 मिमी बारिश दर्ज की गई. बता दें कि 15 मिमी से नीचे दर्ज की गई बारिश हल्की, 15 से 64.5 मिमी के बीच मध्यम, 64.5 मिमी और 115.5 मिमी के बीच भारी, 115.6 और 204.4 के बीच बहुत भारी बारिश मानी जाती है. इसके अलावा 204.4 मिमी से ऊपर की बारिश को अत्यधिक भारी माना जाता है.


राजधानी दिल्ली में में इस मानसून सीजन में केवल दो बार भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे पहले 1 जुलाई को हुई थी जह शहर में 117.2 मिमी बारिश हुई थी. इसके अब दिल्ली में सितंबर के महीने में रिकॉर्ड बारिश हुई. दिल्ली में हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या सामने आई है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


MCD के बताए आंकड़ों से ज्यादा निकला गाजीपुर-भलस्वा लैंडफिल का क्षेत्र, एक बार और होगा सर्वेक्षण


Delhi News:दिल्ली में बस लेन नियमों का तीन बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस होगा रद्द, बहाल करवाने के लिए करना होगा यह काम