Delhi Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana: आज के दौर में प्रतिभावान छात्रों का यह सपना होता है कि वह आईएएस (IAS) अधिकारी बनकर समाज और देश की सेवा करें. इसके लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC) को पास करना आवश्यक है. किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आज के दौर में खास तौर पर छात्रों को कोचिंग प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का शुभारंभ किया गया.


जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के छात्रों को फ्री में आईएएस की कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य उन छात्रों को मदद पहुंचाना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए कोचिंग प्रशिक्षण की सुविधा नहीं ले पाते हैं.


योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन
इस योजना के तहत 45 से अधिक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में 15,000 सीटें छात्रों के लिए निर्धारित की गई हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को दिल्ली सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा. सभी आवश्यक जानकारी को भरने के बाद उसे ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा.


आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी दिल्ली का निवासी होना चाहिए और ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवार के परिवार का वार्षिक आय 2 लाख से कम होना चाहिए. वहीं परिवार का आय 2 लाख से 6 लाख के बीच में है तो दिल्ली सरकार कोचिंग के 75 प्रतिशत खर्च का निर्वहन करेगी. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.



  • आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड

  • 10वीं,12वीं, स्नातक शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र


ये भी पढ़ें- New Year 2023: दिल्ली में नए साल पर हुड़दंगबाजी पड़ेगी बहुत भारी, जानें- क्या है पुलिस की तैयारी?