Delhi News: विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है. हर साल यह यात्रा जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू होती है और 9 दिनों तक चलती है. देश की राजधानी दिल्ली में भी भगवान जगन्नाथ की यात्रा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. हर साल की भांति इस बार भी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से कई किलोमीटर लंबी रथ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें लाखों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. दक्षिणी दिल्ली के हौज खास विलेज स्थित श्रीभगत भगवान मंदिर से शुरू होने वाली ये रथ यात्रा दिल्ली में काफी मशहूर है. उड़ीसा के पुरी के बाद दिल्ली ऐसी जगह है, जहां इतने भव्य तरीके से रथ यात्रा निकाली जाती है, और भारी संख्या में लोग इसमें शामिल होकर अपनी मनोकामना की पूर्ति और मंगल कामना करते हैं.


राष्ट्रपति और उपराज्यपाल भी पहुंचे


दिल्ली के इस मशहूर रथ यात्रा में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. मंगलवार सुबह जहां सबसे पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस यात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया, तो वहीं दोपहर के वक्त दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना भी भक्ति-भाव से प्रेरित हो कर इस यात्रा के पहुंचे. इसके बाद मालवीय नगर के विधायक सह DDA के चेयरमैन और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती भी इस रथ यात्रा में शामिल हुए, और भगवान जगन्नाथ के दर्शन का लाभ लिया. रथ यात्रा में पहुंचे दिल्ली के उराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा कि वो बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हैं जो उन्हें इस प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने का अवसर मिला. उन्होंने दिल्ली और देश के लिए भगवान से मंगल कामना की और उनसे आशीर्वाद मांगा को सभी सुखी और समृद्ध बनें.


वहीं सोमनाथ भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो पिछले 9 वर्षों से लगातार इस प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा के शामिल होते आ रहे हैं, और उन्हें इस यात्रा के शामिल होने से खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं. भारती ने कहा कि उन्होंने दिल्ली समेत देश की खुशहाली का आशीर्वाद भगवान से मांगा है, और साथ भी यह भी प्रार्थना की कि, जिनका जो काम है वो उसे अच्छी तरह से निभाने में सक्षम बनें और दिल्ली को और भी समृद्ध और सुरक्षित बनाएं.


भारी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती


बता दें कि हर वर्ष इसी प्रकार लाखों की संख्या में लोग इस रथ यात्रा के शामिल होते हैं, और भगवान के रथ की रस्सी खींच कर पुण्य के भागी बनते हैं. यह रथ यात्रा दिल्ली में काफी प्रसिद्ध और पुरानी है. चूंकि इस यात्रा के लाखों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यहां भारी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की जाती है.