दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने एक अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में डेढ़ किलो अल्प्राजोलम और 606 ग्राम हीरोइन जब्त की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिसकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है. दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई में दो कुख्यात ड्रग तस्करों को भी अरेस्ट किया है. 

कैसे हुआ मामले का खुलासा 

दिल्ली पुलिस को 28 जून को दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हरिजन बस्ती के पास एक बड़ी खेप की डिलीवरी की सूचना मिली थी. दिल्ली पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की गई और आरोपी महेंद्र पाल को अरेस्ट कर लिया.

दिल्ली पुलिस ने इस छापेमारी में 1.543 किलो अल्प्राजोलम और हेरोइन बरामद किया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/22/29 के तहत केस दर्ज किया गया.

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा 

दिल्ली पुलिस ने जब महेंद्र पाल ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अल्प्राजोलम को यूपी के रामपुर से और हेरोइन को बरेली से मंगाता था. अल्प्राजोलम का उपयोग हेरोइन की शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है. वह यह नशीला पदार्थ दिल्ली और पंजाब के कई इलाकों में सप्लाई करता था.

दिल्ली पुलिस के मुतबिक 11 जुलाई को महेंद्र के खुलासे के आधार पर पुलिस टीम ने बरेली के फरीदपुर इलाके से नशे का सप्लायर नत्थू खान को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर 310 ग्राम हेरोइन और अन्य सबूत बरामद किए गए.

दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास

दिल्ली पुलिस के मुताबिक महेंद्र पाल बरेली के फरीदपुर का रहने वाला है. 10वीं पास है और पहले अल्प्राजोलम की सप्लाई करता था. बाद में खुद का नेटवर्क बना लिया. दूसरा आरोपी नत्थू खान बरेली का रहने वाला है. वह एनडीपीएस एक्ट सहित तीन मामलों में पहले गिरफ्तार हो चुका है. उसका भाई अफीम की वैध खेती करता था जिसका दुरुपयोग कर हेरोइन बनाई जा रही थी.

दिल्ली पुलिस की जांच जारी 

दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. पुलिस अब सप्लाई चेन के मुख्य सोर्स तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के मोहन गार्डन में टूर से लौटे दोस्तों में मामूली कहासुनी के बाद चाकू से हमला, मौत