दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में टूर से लौटे तीन दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. एक शख्स ने अपने दोस्त पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान, संदीप तिवारी के रूप में हुई. घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने तकनीकी निगरानी के ज़रिए उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 7 और 8 जुलाई  की दरम्यानी रात पीसीआर कॉल से मोहन गार्डन पुलिस को एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को उत्तम नगर के रहने वाले गौतम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और बताया कि घायल शख्स संदीप को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गौतम के अनुसार, वह 2 जुलाई को संदीप तिवारी और सिपत्तर सिंह के साथ उज्जैन गया था और 4 जुलाई को वापस लौटा. 7 जुलाई की रात करीब 11 बजे संदीप तिवारी उसके घर आया और कुछ देर बाद राजेश और सिपत्तर भी वहां पहुंचे, जहां संदीप और सिपत्तर के बीच कुछ कहासुनी हुई, जिसका उसने बीच-बचाव किया. जिसके बाद सिपत्तर वहां से चला गया लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वापस लौटकर संदीप तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया.

घायल अवस्था मे संदीप को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया था. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो जाने की पुष्टि डॉक्टरों ने की और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर मोहन गार्डन पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की.

दिल्ली पुलिस की टीम ने की दूर-दराज इलाकों में छापेमारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण की देखरेख और एसएचओ मुकेश अंतिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसमें इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसआई मनोज कुमार, एएसआई सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कप्तान सिंह और नरेश शामिल थे.

टीम ने तकनीकी निगरानी और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिये यूपी के बदायूं और उत्तराखंड के हरिद्वार तक छापेमारी की और आरोपी को आखिरकार दबोचने में कामयाब रही. उंसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने किया गुनाह कबूल

आरोपी की पहचान, बदायूं, यूपी के रहने वाले सिपत्तर उर्फ राजू (28 वर्ष) के रूप में हुई. उसने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि, 7-8 जुलाई की रात उसका संदीप तिवारी से झगड़ा हुआ था, जिसमें उसने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है. पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: 'स्कूल बना दें, तकलीफ होती है', बच्ची की अपील पर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- 'नेताओं को शर्म आनी चाहिए'