दुनिया भर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है देश में भी सभी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने योग दिवस मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी योग करके लोगों को प्रतिदिन योग करने का संदेश दिया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली की योगशाला का ऐलान किया है, और उन्होंने इस योगशाला से ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने की अपील की.


अंतरष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योगशाला से दिल्ली के किसी भी कोने से लोग जुड़ सकते हैं इसके लिए आपको बस एक 20 से 25 लोगों का ग्रुप बनाना है. जिसके बाद एक हेल्पलाइन नंबर 9013585858 पर कॉल करके जानकारी देनी है. दिल्ली सरकार उस ग्रुप को मुफ्त में एक योगा टीचर उपलब्ध कराएगी, जिससे कि वह लोग रोजाना योग करें और दिल्ली की योगशाला से जुड़ सकें.



Delhi Smart Meter: दिल्ली में स्मार्ट मीटर बताएंगे कितनी देर गुल रहेगी बिजली, एक साथ कई खूबियों से होगा लैस


इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी महिलाओं को योग करने का संदेश दिया. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने वजीरपुर के डीडीए पार्क में तमाम महिलाओं और बच्चियों के साथ योगाभ्यास किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि दिल्ली की योगशाला स्कीम के तहत दिल्ली महिला आयोग अपनी 68 महिला पंचायतों में रोजाना योग की क्लास शुरू करने जा रही है. जिससे कि सभी महिलाएं योग करते हुए ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ हों. स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस स्कीम के जरिए हर उम्र की महिलाएं और बच्चियां लाभान्वित हो रही हैं और आगे भी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक स्कीम को आयोग द्वारा पहुंचाया जाएगा.


Delhi News: एक निगम होने के बाद भी सफाई कर्मचारी की परेशानी बरकरार, यूनियन ने उपराज्यपाल को सौंपा ज्ञापन