दिल्ली की मशहूर हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में जश्न -ए -चरागा (दिवाली के दिए जलाने) को लेकर विवाद हो गया है. निजामुद्दीन दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने जबरन दीये बुझा दिए. 

Continues below advertisement

शनिवार (18 अक्टूबर) को RSS के मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने निजामुद्दीन दरगाह में दिवाली के दिये जलाने का एक कार्यक्रम रखा. इस बीच निजामुद्दीन दरगाह मैनेजमेंट कमेटी ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है. निजामुद्दीन दरगाह कमेटी ने निजामुद्दीन थाने में इस कार्यक्रम के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में RSS के मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्र मंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. 

इंद्रेश कुमार के सामने बुझाए दिये

इस कार्यक्रम में दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों  की ओर से दिये बुझाए गए हैं. दीवाली के दिये बुझाने के दौरान इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे. इंद्रेश कुमार की मौजूदगी में इस कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ है. वहीं कमेटी के लोग अभी भी इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.

Continues below advertisement

बता दें, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी दरगाह के अंदर दिए जला रहे थे, तभी कमेटी के पदाधिकारियों ने फूंक मारकर दीये बुझा दिए. इस वक्त इंद्रेश कुमार अंदर ही मौजूद थे. पदाधिकारियों ने दिये को हाथ से उठाकर मेज पर पटक दिया. 

कमेटी ने दी थाने में तहरीर

निजामुद्दीन दरगाह कमेटी ने निजामुद्दीन थाने में इस कार्यक्रम के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में RSS के मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्र मंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. तहरीर में लिखा गया कि उनके बगैर जानकारी और बिना इजाजत के इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है.

इस कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रचारक इंद्रेश कुमार भी शामिल हुए थे. तहरीर में इस बात का भी जिक्र है कि इससे पहले भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अनॉथराइज्ड एक्टिविटी को अंजाम दिया है जिसकी इजाजत नहीं ली गई थी. तहरीर में कहा गया है कि ऐसे अनॉथराइज्ड प्रोग्राम से धार्मिक गतिविधियों में बाधा आ सकती है और शांति भंग हो सकती है.