IGI Airport Gold Smuggling: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के दो अनोखे प्रयासों को नाकाम करते हुए दो भारतीय हवाई यात्रियों को पकड़ा है, जो विदेश से सोने की तस्करी कर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन वे दिल्ली कस्टम की आंखों में धूल नहीं झोंक पाये. कस्टम की टीम ने आरोपी यात्रियों के लगेज से 24 कैरेट की शुद्धता वाला कुल 418 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 34 लाख रुपये बताई जा रही है.
कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 23 जनवरी को जेद्दाह से फ्लाइट नंबर 6E-64 से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे एक भारतीय नागरिक को कस्टम की टीम ने रूट प्रोफाइलिंग और शक के बिना पर विस्तृत जांच के लिए रोका. उसकी व्यक्तिगत तलाशी में तो कस्टम की टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जब उसके लगेज की स्क्रीनिंग की गई तो उसमें रखे अचार की बोतल में कुछ संदिग्ध इमेज कस्टम की टीम को नजर आयी, जिस पर कस्टम की टीम ने लगेज को खोल कर गहनता से जांच की और बोतल से अचार को निकाल कर देखा. जिंसमें उन्हें येलो मेटल के चार कटे हुए टुकड़े बरामद हुए.
अचार की बोतल में छुपा कर सोने की तस्करीबरामद मेटल पीस शुद्ध सोने के बिस्किट के थे, जिसका कुल वजन 100 ग्राम है. उसे बड़ी ही चतुराई से अचार के बोतल में छिपा कर तस्करी कर दिल्ली लाया गया था. कस्टम की टीम में बरामद सोने को जब्त कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
निविया क्रीम और टाइगर बाम के डब्बे में छुपा कर लाया सोनाएक दूसरे मामले में कस्टम की टीम ने रियाध से फ्लाइट नम्बर AI-926 से दिल्ली पहुंचे एक हवाई यात्री के लगेज में रखे गए निविया क्रीम और टाइगर बाम के डिब्बे से सोने के 18 स्ट्रिप बरामद किए. जिस पर रेनियम की परत चढ़ा कर बड़ी ही चतुराई से क्रीम और बाम के डिब्बे के भीतर छिपा कर रखा गया था. बरामद 18 स्ट्रिप का कुल वजन 318 ग्राम है जिसकी कीमत 23 लाख 76 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. जिसे जब्त कर कस्टम की टीम ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिए है.
कस्टम की टीम ने दोनों ही मामलों में आरोपी भारतीय नागरिकों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi: बुराड़ी में गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, कुछ लोग दबे, अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख