Delhi Chunav 2025: दिल्ली का विधानसभा चुनाव इस बार कई मायनों में अलग होने जा रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इस प्रयास में अलग अलग पैंतरे भी अपनाए जा रहे हैं. आप सोशल मीडिया पर कैम्पेनिंग से लेकर लेकर नुक्कड़ नाटकों के जरिये वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा आप ने वोटिंग वाले दिन के लिये भी खास रणनीति तैयारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियर्स मतदाताओं को तैयार किया गया है.

आप के इंजीनियर्स चुनाव वाले दिन ईवीएम डेमो के दौरान बूथ पर जाकर नजर रखेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप की टीम मतदान बूथ पर वोट देने में लगने वाले समय को ध्यान में रखेगी. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को डर सता रहा है कि पुलिस और प्रशासन वोटिंग धीमी करा सकता है. ऐसी स्थिति में आप की टीम बहुत काम आएगी.

वोटिंग वाले दिन के लिए AAP ने बनाई रणनीति

जानकारी ये भी मिली है कि आप के लिहाज से मजबूत स्थिति वाले इलाकों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. ऐसे इलाकों में युवाओं को स्टिंग के लिये डिवाइस की ट्रेनिंग दी गई है. सूत्रों का कहना है कि वोटिंग वाले दिन पुलिस या प्रशासन की तरफ से गड़बड़ी का अंदेशा होने पर ये युवा अपने इलाके का वीडियो चोरी-छिपे बनाकर पार्टी को दे सकें.

दी जा रही 'धांधली' का सबूत जुटाने की ट्रेनिंग

वीडियो आने के बाद आप आगे की कार्रवाई करेगी. चुनाव वाले दिन आप की सीक्रेट टीम इलाके में कैमरों के साथ भी मौजूद रहेगी. टीम को ट्रेनिंग दी जा रही है कि पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी को तुरंत रिकॉर्ड कर सकें. चुनाव आयोग से शिकायत करने में कैमरों से रिकॉर्ड किए गए फुटेज सुबूत का काम काम करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सीक्रेट टीम को ट्रेनिंग देकर मैदान में उतारेगी.  

ये भी पढ़ें- 14 साल बाद गिरफ्तार हुआ रेप का दोषी, दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने ऐसे दबोचा