Passengers stuck in Indigo : इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E2376 में यात्री करीब एक घंटे तक फंसे रहे. इसकी वजह से फ्लाइट में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान एक यात्री की तबीयत भी खराब हो गई. यह आरोप वीएचपी नेता विनोद बंसल ने लगाया है. उनका कहना है कि यह फ्लाइट रायपुर से दिल्ली के लिए थी.


विनोद बंसल का आरोप है कि केवल दिल्ली में ही यात्री फंसे नहीं रहे बल्कि इंडिगो की यह फ्लाइट रायपुर से भी लेट उड़ान भरी थी. फ्लाइट के अंदर अफरातफरी के माहौल को लेकर वीएचपी नेता ने एक वीडियो भी शेयर किया है. बंसल का आरोप है कि दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 45 मिनट तक यात्री फ्लाइट में फंसे रहे.  वीएचपी नेता का यह भी आरोप है कि फ्लाइट के अंदर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ी हैं.  इसे देखने वाला कोई नहीं.  उन्होंने इस बाबत एक फोटो भी शेयर किया है.


उनका आरोप है कि फ्लाइट में अफरातफरी के माहौल के बीच एक यात्री की तबीयत खराब हो गई लेकिन उसके लिए वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.  ऐसे में इस तरह की लापरवाही के लिए इंडिगो की सेवा पर नेता ने सवाल खड़े किए हैं.  


इस फ्लाइट में माैजूद नेता विनोद बंसल के मुताबिक फ्लाइट रात 11 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई थी. इसके बावजूद 45 मिनट तक यात्री फ्लाइट में फंसे रहे. इसे गैरजिम्मेदराना हरकत करार देते हुए उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट ऑथरिटी के साथ-साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इसकी शिकायत की है. 
आपको बता दें कि इसके पहले मुंबई से पटना के सफर के दौरान स्पाइसजेट की फ्लाइट में आईपीएस शिवदीप लांडे को भी कुछ ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ा जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उठाया था. 


इसे भी पढ़ें :


Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन ने पसारे पैर, सामने आए 4 नए मामले, देश में 45 पहुंची मरीजों की तादाद


PM Modi Meeting: UP Elections पर मंथन, 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, जानें पीएम मोदी के Kashi दौरे के दूसरे दिन का हाल