Boycott Hyundai: पाकिस्तान में ह्यूंडई (Hyundai) के एक डीलर द्वारा कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करने वाला एक मैसेज पोस्ट करने को लेकर भारत में सोशल मीडिया (Social Media) पर कंपनी के बॉयकॉट की मांग हो रही है. वहीं ह्यूंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अब इस मामले में सफाई दी है. कंपनी ने कहा कि वह किसी विशेष क्षेत्र में राजनीतिक (Politics) या धार्मिक मुद्दों (Religious Issue) पर टिप्पणी नहीं करती है.
ह्यूंडई ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "यह स्पष्ट रूप से ह्यूंडई मोटर की नीति के खिलाफ है कि पाकिस्तान में स्वतंत्र स्वामित्व वाले डिस्ट्रीब्यूटर ने अपने अकाउंट से अनधिकृत कश्मीर से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट किए."
कंपनी ने कहा कि पोस्ट से हमें ना जोड़ें
ह्यूंडई मोटर ने बयान में ये भी कहा कि वह राष्ट्रीयता का सम्मान करने के विचार रखती है. अपनी पाकिस्तान यूनिट का नाम लिए बिना कंपनी ने कहा कि, ‘ ह्यूंडई मोटर इंडिया को अनचाही सोशल मीडिया पोस्ट से लिंक न करें. हम खुद ऐसे दृष्टिकोण का समर्थन नहीं करते हैं.
इस वजह से हो रहा विवाद
दरअसल 5 फरवरी को पाकिस्तान द्वारा कश्मीरी एकता दिवस मनाया गया था. इसी मौके पर ह्यूंडई पाकिस्तान ऑफिशियल के नाम से एक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट कर पाक का समर्थन किया गया था. , जिसे "स्वतंत्रता के लिए संघर्ष" कहा गया था. इसके बाद भारत में ट्विटर पर #BoycottHyundai ट्रेंड करने लगा और यूजर्स ने ट्वीट के बाद भारत में इसके प्रॉडक्ट के बहिष्कार का आह्वान किया.
कंपनी ने भारतीयों से खेद व्यक्त किया
वहीं ह्यूंडई ने अपने बयान में कहा कि वह दशकों से भारत में निवेश कर रही है और भारतीय ग्राहकों के लिए प्रतिबद्ध है.कार निर्माता ने कहा, "इस अनऑफिशियल सोशल मीडिया गतिविधि से भारत के लोगों पहुंची ठेस के लिए हमें काफी खेद है."
25 सालों से भारतीय बाजार में कार बेच रही है ह्यूंडई
बता दे कि ह्यूंडई 25 सालों से भारत में कार बेच रही है. जनवरी 2022 में भारतीयों ने कंपनी की 44 हजार कारें खरीदीं. वहीं ब्रिक्री की बात की जाए तो भारत में मारुति के बाद ह्यूंडई दूसरे नंबर पर आती है. वहीं कीया कंपनी पांचवें नंबर पर हैं. इसी के साथ बता दें कि ह्यूंडई 2017 से पाकिस्तान में निशत मोटर्स नाम की लोकल कंपनी के साथ कार बेच रही है.
ये भी पढ़ें