दिल्ली में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ने यातायात के कड़े इंतजाम किए हैं. एडिशनल सीपी ट्रैफिक दिल्ली पुलिस, दिनेश कुमार गुप्ता ने जानकरी दी है कि बॉर्डर पर कई टीमें तैनात हैं. गुरुवार (14 अगस्त) की रात 10.00 हजे से बॉर्डर पर रेस्ट्रिक्शन शुरू हैं. किसी भी कॉर्मशियल वाहन की एंट्री पर रोक है. 

Continues below advertisement

टिकरी, बदरपुर बॉर्डर और पड़ोसी राज्य यूपी-हरियाणा के अधिकारियों से भी दिल्ली पुलिस संपर्क में है. ये पाबंदी 15 अगस्त की रात 12.00 बजे तक रहेगी. 

दिल्ली में VIP मूवमेंट के लिए व्यवस्था कड़ीदिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली में सुबह से ही VIP मूवमेंट होगा, जिसके लिए डिटेल ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. लोग उसका पालन करें. हर पॉइंट पर हमारे स्टाफ रहेंगे, जो लोगों को गाइड करते रहेंगे. हमने ट्रैफिक पुलिस का मैक्सिम स्टाफ इसमें लगाया है. मोटर साइकिल पेट्रोलिंग करेगी. ACP, DCP हमलोग खुद एरिया में मॉनिटरिंग करेंगे. 15 अगस्त के दिन स्मूथ ट्रैफिक मूवमेंट रहे और VIP मूवमेंट भी ठीक से चले और लोगों को कम से कम असुविधा हो.

Continues below advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया, "बॉर्डर पर हमारे पड़ोसी जिले फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा के ट्रैफिक के अधिकारियों से हमारी मीटिंग हो चुकी है. रेस्ट्रिक्शन के चलते लोगों को बॉर्डर पर आने नहीं दिया जाएगा. उससे पहले ही उन्हें रोक दिया जाएगा. इससे बॉर्डर पर जाम नहीं लगेगा. जो लोग नॉन-कमर्शियल वाहन के साथ आ रहे उनके चलते जाम ना लगे, इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है. 14 अगस्त की रात 10.00 बजे से डॉयवर्जन शुरू हो गया है. 15 अगस्त की रात 12.00 बजे तक डॉयवर्जन खोला जाएगा.

दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचेंदिल्ली पुलिस ने जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों से लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय एडवाजरी सार्वजनिक की है. 15 अगस्त की सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक कई सड़कें सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी. केवल चिह्नित वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी. इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, एस्प्लेनेड रोड और राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड शामिल हैं. 

दिल्ली पुलिस ने जनता को सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, ए पॉइंट तिलक मार्ग और मथुरा रोड से बचने की भी सलाह दी है.