पिछले शुक्रवार को होली के दिन गुरुग्राम में एक पुराने विवाद को लेकर बैठक हुई, जिसमें बैठक के बाद एक दोस्त का गला काटने के आरोप में गुड़गांव पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान चक्करपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राकेश यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने आगे बताया कि उसकी हालत स्थिर है. पुलिस शिकायत में, यादव ने कहा कि जनवरी में नए साल की पार्टी में, उसका अपने दोस्त नरेश कुमार के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद हमारे बीच दुश्मनी बढ़ गई.


दोस्त ने फोन करके घर बुलाया 
पीड़ित राकेश ने अपने बयान में बताया कि, "इसी हफ्ते की शुरुआत में, मुझे एक दूसरे दोस्त सनी का फोन आया, उसने मुझे पुराने विवाद को सुलझाने के लिए होली पर अपने घर आमंत्रित किया. शुक्रवार को जब मैं उसके घर पहुंचा तो नरेश, सनी और के साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति वहां मौजूद था. इस मामले पर चर्चा करते हुए, मेरी फिर नरेश के साथ बहस हो गई और मैं बैठक से उठकर चला गया."
 
धारदार हथियार से गर्दन पर हमला
राकेश ने घटना के बारे में बताया कि जब वह सीढ़ी पर था तो तीनों ने मुझपर हमला कर दिया. "नरेश ने धारदार हथियार से मेरी गर्दन पर वार किया और फिर उन्होंने मुझे धक्का दिया और भागने में सफल रहे. मैं फौरन एक दोस्त के कार्यालय गया, जो मुझे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया." 


गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में भरतीय दंड़ संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Delhi University: डीयू में एडमिशन लेने के लिए बदल रहे हैं नियम, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के साथ ही हो सकते हैं ये बदलाव, जानिए डिटेल्स