दिल्ली पुलिस ने अपराध, कानून व्यवस्था, यातायात और लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से बल के आधुनिकीकरण के लिए भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के साथ मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. यह एमओयू नयी तकनीक की खोज करने, मौजूदा प्रौद्योगिकी आधारित परियोजनाओं का मूल्यांकन करने, भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान विकसित करने और दिल्ली पुलिस की तकनीकी समितियों में योग्य व्यक्तियों को शामिल किए जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.


समझौता ज्ञापन पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की उपस्थिति में विशेष पुलिस आयुक्त (प्रौद्योगिकी और परियोजना कार्यान्वयन प्रभाग) एस बी के सिंह और आईआईटी के निदेशक ने हस्ताक्षर किए. माना जा रहा है कि इस समझौता ज्ञापन के बाद दिल्ली पुलिस के जवान अब और हाइटेक बनेंगे. आईआईटी दिल्ली के साथ हाथ मिलाकर दिल्ली पुलिस राजधानी में होने वाले अपराध, कानून व्यवस्था, यातायात जैसी समस्याओं से लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराएगा. 


Delhi News: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बढ़ी चिंता, उपराज्यपाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की बैठक
 
इस एमओयू पर हुए हस्ताक्षर को लेकर दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बाताया कि यह प्रक्रिया नई संचार प्रणालियों, ड्रोन फोरेंसिक, एक ही प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी फीड के एकीकरण, पार्किंग की समस्याओं को हल करने के लिए काफी मददगार होगी. इसके सात ही राकेश अस्थाना ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन दिल्ली पुलिस को नवीन तकनीकों को अपनाने में काफी मदद करेंगे. इसके साथ ही पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने का इससे पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप विकसित करने में सहायता होगी.


Kavach Protection System: दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा ट्रैक 'कवच' से होगा सुरक्षित, 3 हजार किलोमीटर के रूट पर आएगी इतनी लागत