Delhi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से गैंगरेप और वीडियो बनाये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर विपक्षी दलों ने आरोपियों का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से संबंध होने का आरोप लगाया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है.


दिल्ली सरकार की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा बनारस के आईआईटी-बीएचयू में भयावह गैंगरेप करने वाले तीनों दरिंदे बीजेपी के पदाधिकारी निकले. पीएम मोदी और स्मृति ईरानी चुप क्यों हैं, आखिर आप कब तक बीजेपी के बलात्कारियों को बचाते रहेंगे?"


तीनों आरोपी बीजेपी के पदाधिकारी- रीना गुप्ता


रीना गुप्ता ने कहा, "दो महीने में बनारस में बीएचयू की एक छात्रा के साथ भयानक गैंगरेप हुआ. एफआईआर हुई लेकिन, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. छात्रों ने लंबा आंदोलन किया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से दो महीने के बाद तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. तीनों बीजेपी के पदाधिकारी हैं. इनकी बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो है. आखिर कब तक पीएम मोदी और स्मृति ईरानी चुप रहेंगे और देश में महिलाओं से रेप होता रहेगा."



क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि लंका थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि काशी हिंदू विश्विद्यालय के आईआईटी की छात्रा के साथ विश्विद्यालय परिसर में कथित गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपियों की पहचान ब्रिज इनक्लेव निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में हुई है. तीनों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है.


आईआईटी की एक छात्रा ने बीते दो नवंबर को लंका थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक नवंबर की देर रात वह अपने आईआईटी छात्रावास से निकली थी और कुछ ही दूरी पर उसका एक दोस्त उसे मिल गया. दोनों कर्मन बाबा के मंदिर के पास पहुंचे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बदमाशों ने उसे उसके दोस्त से अलग कर दिया, फिर उसका मुंह दबा कर उसे कोने में ले गए, उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और फोटो खींचे. पीड़िता ने अपने साथ गैंगरेप का आरोप भी लगाया था.


ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सचदेवा का दावा- 'दिल्ली शर्मसार, AAP सरकार की पहचान बना भ्रष्टाचार'