IIMC PG Admission 2022 Last Date To Apply Extended: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस (IIMC PG Diploma Courses) में अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो आईआईएमसी से पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदन (IIMC PG Diploma Course Admission 2022) करना चाहते हों और किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे इस मौके का फायदा उठाकर आवेदन कर सकते हैं. इस साल से आईआईएमसी में एडमिशन सीयूईटी (CUET 2022) परीक्षा यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Cenral University Entrance Test 2022) के माध्यम से होगा.


पांच कोर्सेस के लिए बढ़ी है तारीख –


आईआईएमसी के पांच डिप्लोमा कोर्सेस (IIMC Post Graduate Diploma Course Admission 2022) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ायी गई है. दरअसल सीयूईटी पीजी के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी है और इसी वजह से वे यूनिवर्सिटीज और संस्थान जो सीयूईटी के माध्यम से अपने यहां के विभिन्न कोर्सेस में कैंडिडेट्स को एडमिशन दे रहे हैं, उनकी लास्ट डेट भी आगे बढ़ गई है.


ये है नई लास्ट डेट –


सीयूईटी के पीजी कोर्सेस में अप्लाई करने की लास्ट डेट अब 04 जुलाई से 10 जुलाई 2022 कर दी गई है. कैंडिडेट्स अब 10 जुलाई तक आईआईएमसी के पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.


अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – cuet.nta.nic.in ये एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराया जाएगा. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई करें और मौके का फायदा उठाएं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Police Constable: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 


Delhi Sports University Admissions 2022: दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI